02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Phantom V Flip फोन की भारत में होगी ये कीमत, बैक में मिलेगा अनोखा सर्कुलर कवर डिस्प्ले!

Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन की भारतीय कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। इसके साथ ही फोन की एक हैंड्स-ऑन वीडियो भी सामने आई है, जिसमें फोन का अनोखा सर्कुलर कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है।

Published By: Manisha

Published: Sep 20, 2023, 05:48 PM IST

Tecno Phantom V Flip 5G

Story Highlights

  • Tecno Phantom V Flip जल्द होगा भारत में लॉन्च
  • लीक वीडियो में दिखा फोन का डिजाइन
  • फोन की भारतीय कीमत भी हुई लीक

Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन 22 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले टेक्नो का यह फ्लिप स्मार्टफोन Amazon India पर लिस्ट हो गया है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए टेक्नो फ्लिप स्मार्टफोन का पर्पल वेरिएंट देखने को मिला है। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत भी रिवील कर दी गई है। इतना ही नहीं इस फोन की एक हैंड्स-ऑन वीडियो भी सामने आई है, जिसमें फोन का अनोखा सर्कुलर कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है। लीक फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके बैक पर 1.32 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, फोन Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल।

टिप्सटर पारस गुलानी ने Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक कर दी है। टिप्सटर की मानें, तो भारत में टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत 50 हजार से 55 हजार के बीच हो सकती है। इस प्राइस रेंज में टेक्नो का यह फ्लिप स्मार्टफोन Motorola Razr 40 को टक्कर दे सकता है। Motorola Razr 40 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 59,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है।

Tecno Phantom V Flip 5G Hands-on Video leak online

टेक्नो फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च से पहले इस फोन की एक हैंड्स-ऑन वीडियो ऑनलाइन लीक हो गई है। इस वीडियो में लॉन्च से पहले टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन का डिजाइन देखने को मिला है। वीडियो में टेक्नो फोन का बैक पैनल देखा जा सकता है। फोन के बैक पर सर्कुलर कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है, जिसमें बैक से ही आप कई ऐप्स को एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है, जो कि इसी सर्कुलर कवर डिस्प्ले में मौजूद है। इसके साथ कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश भी देखा जा सकता है।

Tecno Phantom V Flip features leak

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच का फोल्डेबल FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2460 पिक्सल होगा। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो फ्लिप स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 13MP का सेकेंडरी और एक अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा सेंसर की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वहीं, फोन की बैटरी 4,000mAh की होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language