Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 20, 2023, 05:48 PM (IST)
Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन 22 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले टेक्नो का यह फ्लिप स्मार्टफोन Amazon India पर लिस्ट हो गया है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए टेक्नो फ्लिप स्मार्टफोन का पर्पल वेरिएंट देखने को मिला है। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत भी रिवील कर दी गई है। इतना ही नहीं इस फोन की एक हैंड्स-ऑन वीडियो भी सामने आई है, जिसमें फोन का अनोखा सर्कुलर कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है। लीक फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके बैक पर 1.32 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, फोन Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल। और पढें: Best Flip Smartphones For Rakshabandhan gifts: बहन को गिफ्ट करें स्टाइलिश Flip फोन, यहां से सस्ते में करें ऑर्डर
टिप्सटर पारस गुलानी ने Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक कर दी है। टिप्सटर की मानें, तो भारत में टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत 50 हजार से 55 हजार के बीच हो सकती है। इस प्राइस रेंज में टेक्नो का यह फ्लिप स्मार्टफोन Motorola Razr 40 को टक्कर दे सकता है। Motorola Razr 40 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 59,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। और पढें: Best Flip Smartphones on Amazon: सस्ते में खरीदें नया Flip स्मार्टफोन, कीमत 41990 रुपये से शुरू
In Real World Photos
और पढें: Valentine Day से पहले Flip फोन हुए सस्ते, Girlfriend को गिफ्ट देकर करें खुश
There’s a small screen, You can switch between apps within the camera module… Tecno Phantom V Flip 5G
Tecno at its best Innovation! #TecnoPhantomVFlip #PhantomVflip
50-55K 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 22nd september #Tecno pic.twitter.com/z1TNlK4EUS
— Paras Guglani (@passionategeekz) September 20, 2023
टेक्नो फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च से पहले इस फोन की एक हैंड्स-ऑन वीडियो ऑनलाइन लीक हो गई है। इस वीडियो में लॉन्च से पहले टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन का डिजाइन देखने को मिला है। वीडियो में टेक्नो फोन का बैक पैनल देखा जा सकता है। फोन के बैक पर सर्कुलर कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है, जिसमें बैक से ही आप कई ऐप्स को एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है, जो कि इसी सर्कुलर कवर डिस्प्ले में मौजूद है। इसके साथ कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश भी देखा जा सकता है।
टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच का फोल्डेबल FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2460 पिक्सल होगा। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है।
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो फ्लिप स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 13MP का सेकेंडरी और एक अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा सेंसर की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वहीं, फोन की बैटरी 4,000mAh की होगी।