08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Techlusive Summit & Awards 2023: ये हैं इस साल की बेस्ट TWS और स्मार्टवॉच, मिला अवॉर्ड

Techlusive Summit and Awards Season 4 में आज साल के बेस्ट स्मार्टफोन और लैपटॉप के साथ-साथ स्मार्टवॉच और TWS को भी अवॉर्ड मिला है।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 15, 2023, 09:40 PM IST

Samsung and Google are reportedly working on the next Wear OS version.

Story Highlights

  • Techlusive Summit and Awards Season 4 का आज आयोजन हुआ है।
  • इसमें साल के बेस्ट गैजेक्ट्स को अवॉर्ड दिया गया है।
  • साल की बेस्ट TWS और स्मार्टवॉच को भी अवॉर्ड मिला है।

Techlusive Summit & Awards Season 4 में इस साल लॉन्च हुए बेस्ट गैजेट्स को अवॉर्ड दिया गया है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट से लैकर TWS और स्मार्टवॉच तक अलग-अलग कई कैटेगरी में विभिन्न कंपनियों को उनके बेस्ट प्रोडक्ट के साथ नॉमिनेशन मिला था। इस साल सैमसंग से लेकर शाओमी तक, कई कंपनियों ने एक से एक अच्छी स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। साथ ही, TWS कैटेगरी में भी कंपनियों ने इस साल धमाल मचाया है। आइये, जानें Techlusive Summit & Awards में किस कंपनी ने कौन सा अवॉर्ड अपने नाम किया है।

Techlusive Summit & Awards में इस TWS को मिला अवॉर्ड

Unbeatable value TWS earbuds- YCOM

TWS of the year

TWS कैटेगरी में इन प्रोडक्ट को जगह मिली थी।

Oppo Enco Air 3 Pro
OnePlus Buds Pro 2
Nothing Ear 2
Sony WF-1000XM5
Realme Buds Air 5 Pro

विनर-Nothing Ear 2

इस स्मार्टवॉच ने जीता सबका दिल

नॉमिनेशन में इन वॉच को जगह मिली थी।

Smartwatch of the year
Samsung Galaxy Watch 6
Google Pixel Watch 2
Garmin Vivoactive 5
Mobvoi TicWatch Pro 5
Amazfit T-Rex Ultra

विनर- Samsung Galaxy Watch 6

TRENDING NOW

स्मार्टवॉच और TWS के अलावा कई स्मार्टफोन को भी अवॉर्ड मिला है। स्मार्टफोन की कई कैटेगरी हैं। इसमें बजट स्मार्टफोन ऑफ द ईयर, कैमरा स्मार्टफोन ऑफ द ईयर, गेमिंग स्मार्टफोन ऑफ द ईयर, फ्लैगशिप स्मार्टफोन ऑफ ईयर और बेस्ट इनोवेशन ऑफ द ऊयर शामिल हैं। इस इवेंट में अवॉर्ड के साथ-साथ पैनल डिस्कशन में कई जरूरी मुद्दों पर बात की गई।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language