comscore

क्या है SparkKitty मालवेयर? आपके फोन से चुपचाप चुराता है स्क्रीनशॉट, iPhone और Android दोनों यूजर्स को है खतरा!

SparkKitty एक खतरनाक मोबाइल वायरस है जो चुपचाप आपके फोन में घुसकर स्क्रीनशॉट और फोटो चुरा लेता है। यह एंड्रॉयड और iPhone दोनों को निशाना बनाता है। नकली ऐप्स के जरिए फैलता है और आपकी प्राइवेट जानकारी हैकरों तक पहुंचा देता है, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 27, 2025, 05:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

एक नया मोबाइल मालवेयर जिसका नाम SparkKitty है, एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर देखा गया है। यह मालवेयर नकली ऐप्स के जरिए आपके फोन में चुपचाप घुस जाता है और आपकी गैलरी से स्क्रीनशॉट्स और प्राइवेट फोटो चुरा लेता है। ये ऐप्स आमतौर पर यूटिलिटी, क्रिप्टो या सोशल मीडिया जैसे नामों के साथ आते हैं, जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं। SparkKitty खासतौर पर उन स्क्रीनशॉट्स को निशाना बनाता है जिनमें क्रिप्टो वॉलेट की रिकवरी फ्रेज, QR कोड, पासवर्ड या बाकी जरूरी जानकारी हो सकती है। news और पढें: आपका बैंक अकाउंट है खतरे में! Windows के इस फीचर का इस्तेमाल करके एक नया मालवेयर चुरा रहा डिटेल्स

SparkCat मालवेयर का ही है ये मोबाइल वर्जन

विशेषज्ञों का कहना है कि SparkKitty, पुराने कंप्यूटर मालवेयर SparkCat का मोबाइल वर्जन है, जो पहले Mac और Windows डिवाइसेज को टारगेट करता था। अब वही साइबर अपराधी मोबाइल यूजर्स को निशाना बना रहे हैं क्योंकि आजकल लोग अपने डिजिटल फाइनेंस और क्रिप्टो वॉलेट मोबाइल पर ही संभालते हैं। SecureList और Kaspersky जैसी साइबर सुरक्षा फर्मों ने SparkKitty की पहचान की है और चेतावनी दी है कि यह एक खतरनाक ट्रोजन वायरस है जो असली ऐप्स की तरह दिखता है लेकिन पीछे से आपकी जानकारी चुरा रहा होता है। news और पढें: Android यूजर्स को सरकार की चेतावनी, फेक ऐप से फोन हो रहे हैक

कैसे काम करता है SparkKitty मालवेयर

जब यूजर कोई ऐसा नकली ऐप डाउनलोड करता है जिसमें SparkKitty छुपा होता है, तो यह ऐप फोटो गैलरी का एक्सेस मांगता है। अगर अनुमति मिल जाती है, तो यह फोन में मौजूद सभी तस्वीरों को स्कैन करता है और स्क्रीनशॉट में लिखे टेक्स्ट को पहचानने के लिए टूल्स का इस्तेमाल करता है। iPhone में यह कुछ खास कोडिंग टेक्नोलॉजी के जरिए iOS की सिक्योरिटी को भी बायपास कर लेता है और फोटो और डिवाइस की जानकारी निकाल लेता है। चोरी की गई जानकारी से हैकर आपके क्रिप्टो वॉलेट को रिकवर कर सकते हैं और उसमें मौजूद रकम चुरा सकते हैं और आपको भनक तक नहीं लगेगी।

कैसे करें बचाव और रखें अपनी जानकारी सुरक्षित

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह है कि कभी भी क्रिप्टो वॉलेट की रिकवरी फ्रेज या बैंक संबंधी जानकारी का स्क्रीनशॉट अपने फोन में सेव न करें। अगर जरूरी हो तो इन्हें ऑफलाइन डायरी या सुरक्षित नोटबुक में लिखकर रखें। किसी भी ऐप को फोटो या गैलरी का एक्सेस न दें जब तक वह जरूरी न हो। फोन के ऐप परमिशन को समय-समय पर चेक करें और ऐसे ऐप्स को हटाएं जिनकी आपको जरूरत नहीं है। साथ ही हमेशा अपने फोन को लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ अपडेट रखें। SparkKitty एक नया और गंभीर खतरा है जो आपकी निजी जानकारी को निशाना बना रहा है।