comscore

Sennheiser Accentum Open ईयरबड्स का नया Sakura Pink कलर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Sennheiser ने अपने फेमस true wireless earbuds Accentum Open को नया Sakura Pink कलर में भारत में लॉन्च किया है। यह स्टाइलिश और मॉडर्न लुक वाला ईयरबड्स खासतौर पर फेस्टिव सीजन के लिए है। आइए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है और कहां से खरीद सकते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 17, 2025, 09:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Sennheiser ने भारत में अपने फेमस true wireless earbuds Accentum Open को एक नए और स्टाइलिश Sakura Pink कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। यह नया कलर खासतौर पर फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो सॉफ्ट, मॉडर्न और प्रीमियम लुक देता है। Sennheiser Accentum Open Sakura Pink की कीमत ₹9,990 रखी गई है। ये ईयरबड्स भारत में Sennheiser की आधिकारिक वेबसाइट (sennheiser-hearing.com) और Amazon India पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि यह नया कलर उन यूजर्स के लिए है जो बेहतरीन साउंड के साथ-साथ स्टाइल को भी अहमियत देते हैं।

Sennheiser Accentum Open की सबसे बड़ी खासियत

Sennheiser Accentum Open की सबसे बड़ी खासियत इसका open-ear design है। इस डिजाइन की वजह से कानों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता और यूजर अपने आसपास की आवाजों को भी सुन सकता है। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो रोजाना ट्रैवल करते हैं, कॉल्स पर रहते हैं या कैजुअल म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं। इनमें 11mm dynamic transducer दिया गया है, जो क्लियर, बैलेंस्ड और नेचुरल साउंड देता है। इसके साथ ही ईयरबड्स में Bluetooth 5.3 सपोर्ट मिलता है, जो स्टेबल कनेक्टिविटी के साथ-साथ multipoint connectivity भी देता है, यानी आप एक साथ दो डिवाइसेज से इन्हें कनेक्ट कर सकते हैं।

कॉल और कंट्रोल के फीचर्स

कॉलिंग के लिए Sennheiser ने इनमें dual-beamforming microphones दिए हैं, जो बैकग्राउंड नॉइज को कम करके आपकी आवाज को साफ और स्पष्ट बनाते हैं। ईयरबड्स में intuitive touch controls भी मिलते हैं, जिनकी मदद से आप म्यूजिक प्ले/पॉज, कॉल रिसीव या एंड और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। हर ईयरबड का वजन सिर्फ 4.4 ग्राम है, जिससे ये लंबे समय तक पहनने पर भी हल्के और आरामदायक लगते हैं। यही वजह है कि Accentum Open को डेली यूज के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन माना जा रहा है।

बैटरी और चार्जिंग फीचर

बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो Sennheiser Accentum Open एक बार चार्ज करने पर 6.5 घंटे तक का लगातार प्लेबैक देता है। चार्जिंग केस के साथ कुल बैटरी लाइफ 28 घंटे तक पहुंच जाती है। इसके अलावा इनमें quick charge फीचर भी दिया गया है, जिसमें सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 1.5 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। नया Sakura Pink फिनिश इसे न सिर्फ एक स्टाइलिश गैजेट बनाता है, बल्कि यह फेस्टिव सीजन में गिफ्ट करने के लिए भी एक शानदार ऑप्शन है। कुल मिलाकर Sennheiser Accentum Open Sakura Pink उन यूजर्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस है जो आराम, शानदार साउंड और प्रीमियम डिजाइन एक साथ चाहते हैं।