comscore

Samsung ने ViewFinity S6 मॉनिटर सीरीज को किया लॉन्च, जानिए प्रीमियम फीचर

Samsung ViewFinity S6 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। दोनों नए मॉनिटर 2के रेजलूशन वाली स्क्रीन है। इस सीरीज में आने वाले मॉनिटर की स्क्रीन को HDR10 का सपोर्ट मिला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 08, 2023, 01:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung ViewFinity S6 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया गया है।
  • दोनों मॉनिटर के डिस्प्ले को HDR10 का सपोर्ट मिला है।
  • सैमसंग के नए मॉनिटर में Eye Saver और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

कोरियन टेक जाइंट Samsung ने ViewFinity S6 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में दो मॉनिटर ViewFinity S65UC और ViewFinity S65VC को शामिल किया गया है। इन दोनों मॉनिटर में 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, नए मॉनिटर्स में HDR10 का सपोर्ट मिलता है। बता दें कि सैमसंग ने इससे पहले ViewFinity S8 और S9 मॉनिटर को इस साल की शुरुआत में पेश किया था। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

Samsung ViewFinity S6 सीरीज में मिलने वाले फीचर

सैमसंग के नए मॉनिटर्स में 34 इंच का वीए कर्व्ड 2के डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 3,440 x 1,440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 100Hz और पिक्चर फॉरमेट 21:9 है। इन मॉनिटर को HDR10 का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, मॉनिटर्स में 5W के स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही, मॉनिटर्स में AMD फ्री सिंक भी मिलता है। news और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर

स्पेशल फीचर की बात करें, तो सैमसंग की ViewFinity S6 सीरीज में Eye Saver मोड के साथ-साथ Picture-In-Picture, Auto Source Switch+, Adaptive Picture, Image Size, Off Timer Plus और KVM स्विच कैपेबिलिटी जैसे फीचर दिए गए हैं। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer

कनेक्टिविटी

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ViewFinity S6 सीरीज के मॉनिटर में डिस्प्ले, HDMI, हेडफोन, USB और USB Type-C जैसे पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा, नए मॉनिटर में LAN भी मिलता है।

कितनी है कीमत

सैमसंग ने अभी तक ViewFinity S6 मॉनिटर सीरीज की कीमत का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो इस सीरीज के मॉनिटर को सबसे पहले जर्मनी में उतारा जाएगा और इनकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।

हाल ही में लॉन्च किया यह स्मार्टफोन

टेक कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। अब फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। स्मूथ वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेक्शन :- शानदार पिक्चर क्लिक करने के लिए गैलेक्सी एफ 34 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 8MP और तीसरा 2MP का सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी :- Galaxy F34 5G फोन की बैटरी 6000mAh की है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी फुल चार्ज में दो दिन तक चलती है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।