Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 08, 2023, 01:28 PM (IST)
कोरियन टेक जाइंट Samsung ने ViewFinity S6 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में दो मॉनिटर ViewFinity S65UC और ViewFinity S65VC को शामिल किया गया है। इन दोनों मॉनिटर में 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, नए मॉनिटर्स में HDR10 का सपोर्ट मिलता है। बता दें कि सैमसंग ने इससे पहले ViewFinity S8 और S9 मॉनिटर को इस साल की शुरुआत में पेश किया था। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale: Sony-JBL जैसे ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी छूट, ईयरबड्स पर भी गजब ऑफर
सैमसंग के नए मॉनिटर्स में 34 इंच का वीए कर्व्ड 2के डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 3,440 x 1,440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 100Hz और पिक्चर फॉरमेट 21:9 है। इन मॉनिटर को HDR10 का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, मॉनिटर्स में 5W के स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही, मॉनिटर्स में AMD फ्री सिंक भी मिलता है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: LG से लेकर Haier तक के डबल डोर फ्रिज हुए सस्ते, भर-भर के मिल रहा डिस्काउंट
स्पेशल फीचर की बात करें, तो सैमसंग की ViewFinity S6 सीरीज में Eye Saver मोड के साथ-साथ Picture-In-Picture, Auto Source Switch+, Adaptive Picture, Image Size, Off Timer Plus और KVM स्विच कैपेबिलिटी जैसे फीचर दिए गए हैं। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra आ सकते हैं 6 नए कलर्स, लीक में हुआ बड़ा खुलासा
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ViewFinity S6 सीरीज के मॉनिटर में डिस्प्ले, HDMI, हेडफोन, USB और USB Type-C जैसे पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा, नए मॉनिटर में LAN भी मिलता है।
सैमसंग ने अभी तक ViewFinity S6 मॉनिटर सीरीज की कीमत का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो इस सीरीज के मॉनिटर को सबसे पहले जर्मनी में उतारा जाएगा और इनकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।
टेक कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। अब फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। स्मूथ वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेक्शन :- शानदार पिक्चर क्लिक करने के लिए गैलेक्सी एफ 34 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 8MP और तीसरा 2MP का सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी :- Galaxy F34 5G फोन की बैटरी 6000mAh की है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी फुल चार्ज में दो दिन तक चलती है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।