
दक्षिण कोरियाई बेस्ड टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने ऐलान किया है कि Samsung Wallet को कुछ नए बाजार में पेश करेगा। सैमसंग ने ऑफिशियल ऐलान किया है कि वह 8 देशों में अपनी इस सेवा को शुरू करेगा, जिसमें भारत का भी नाम शामिल है। सैमसंग की यह सर्विस जल्द ही लॉन्च होगी। सैमसंग वॉलेट यूजर्स अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट को इस वॉलेट में स्टोर कर पाएंगे। कंपनी ने इसे एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म बताया है।
Samsung ने साल 2022 में वॉलेट प्लेटफॉर्म को पेश किया था और शुरुआती चरण में इसे फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, ब्रिटेन और अमेरिका के लिए जारी किया गया था। इसके बाद चीन समेत दूसरे देशों के लिए इसे जारी किया जा चुका है। सैमसंग की वेबसाइट्स के मुताबिक इसे वॉलेट सर्विस को अब तक कुल 21 देशों के लिए जारी किया जा चुका है और आने वाले समय में इस सूची में और विस्तार होगा।
सैमसंग ने बताया है कि सैमसंग वॉलेट सर्विस डेली में इस्तेमाल आने वाले डॉक्यूमेंट को स्टोर कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट आदि को वर्चुअली स्टोर रखने के लिए यूजर्स ढेरों तरीकों को फॉलो करते हैं। सैमसंग वॉलेट में कार और बाइक आदि के दस्तावेजों को स्टोर किया जा सकता है। हालांकि Driving Licence इसमें स्टोर करने पर मान्य होगा या नहीं, इसकी जानकारी आगे पता चलेगी।
सैमसंग ने डाटा चोरी की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि इस प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाया गया है। सैमसंग वॉलेट दूसरे थर्ड पार्टी ऐप्स की तुलना में अलग है और यहां डाटा स्टोर करने के बाद सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर लगाई गई है।
सैमसंग वॉलेट पेटीएम वॉलेट से एकदम अलग है। Paytm Wallet से रुपयों का लेनदेन किया जाता है, जबकि सैमसंग वॉलेट में ऐसा फीचर नहीं है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए Samsung Pay मौजूद है। हालांकि अभी इसके यूजरबेस के बारे में जानकारी नहीं है। Samsung Pay का मुकाबला Google Pay, Phone pe और दूसरे पेमेंट ऐप्स से है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Avanish Upadhyay
Select Language