comscore

Samsung Galaxy Z Fold 6 जल्द भारत में होगा लॉन्च, सपोर्ट पेज हुआ लाइव

Samsung Galaxy Z Fold 6 को भारत में पेश करने की चर्चा तेज हो गई है। इस डिवाइस की कीमत हाल ही में लीक हुई थी। अब फोन का सपोर्ट पेज लाइव हुआ है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 14, 2024, 08:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Z Fold 6 भारत आने वाला है
  • इस फोन का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है
  • सैमसंग ने अभी तक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Z Fold 6 भारत में लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लीक हो चुकी हैं। अब इस हैंडसेट का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। इससे जल्द लॉन्चिंग का संकेत मिल रहा है। हालांकि, इस सपोर्ट पेज से फोन के स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है और न ही कीमत से जुड़ी कोई जानकारी मिली है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन Galaxy AI के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z Fold 6 सपोर्ट पेज

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 के सपोर्ट पेज से पता चला है कि इसका मॉडल नंबर SM-F956B/DS है। यहां D/S का मतलब है कि फोन डुअल सिम स्लॉट से लैस है। इससे पहले फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। news और पढें: Samsung ला रहा पतला फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 6 Slim! मिलेगी बड़ी डिस्प्ले

कैसे हैं स्पेसिफिकेशन

हाल ही में आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में मेन स्क्रीन 7.6 इंच की डायनेमिक एमोलेड स्क्रीन होगी, जो कि मुड़ने पर 6.3 इंच की हो जाएगी। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें S-पेन का सपोर्ट दिया जाएगा। पावर के लिए मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold FE और Galaxy Z Flip FE होंगे किफायती फोल्डेबल फोन, खास फीचर्स लीक

OS और कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 Android 14 बेस्ड वन यूआई 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा, लेकिन अभी तक सेल्फी कैमरे का पता नहीं चला है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

सैमसंग के अपकमिंग मोबाइल फोन में 4400mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

सैमसंग की ओर से अभी तक गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, मगर लीक्स व मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को जून के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इस हैंडसेट की कीमत 1,58,639 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

आखिर में आपको बता दें कि कोरियन ब्रांड सैमसंग ने Samsung Galaxy F55 5G को मई 2024 में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले से लेकर 50MP कैमरा और 5000mAh तक की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है।