comscore

Samsung Galaxy Z Flip 5 फोन में मिलेंगे 2 कवर डिस्प्ले! तस्वीरें हुई लीक

लीक में Samsung Galaxy Z Flip 5 की कुछ कॉन्सेप्ट तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में फोन का नया डिजाइन देखने को मिला है। डिजाइन की बात करें, तो सैमसंग के अपकमिंग फ्लिप फोन एक नहीं बल्कि दो कवर डिस्प्ले देखे जा सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2023, 01:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Z Flip 5 में मिल सकता है 3.4 इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले
  • फोन में एक छोटा कवर डिस्प्ले मिल सकता है
  • Samsung Galaxy Z Flip 4 में दिया गया है 1.9 इंच कवर डिस्प्ले
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Z Flip 4 फोन 1.9 इंच कवर डिस्प्ले के साथ पिछले साल लॉन्च हुआ था। इस साल Oppo कंपनी ने सैमसंग फोन को टक्कर देने के लिए OPPO Find N2 Flip लॉन्च किया है, जिसमें 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। कहा जा रहा है कि अब ओप्पो फोन को टक्कर देने के लिए Samsung कंपनी Samsung Galaxy Z Flip 5 फोन में बड़ा कवर डिस्प्ले दे सकती है। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो नए सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 फोन में 1 नहीं बल्कि 2 कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy Z Flip5 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन

टिप्सटर SuperRoader ने अपने ट्विटर हैंडल पर Samsung Galaxy Z Flip 5 की कुछ कॉन्सेप्ट तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में फोन का नया डिजाइन देखने को मिला है। डिजाइन की बात करें, तो सैमसंग के अपकमिंग फ्लिप फोन एक नहीं बल्कि दो कवर डिस्प्ले देखे जा सकते हैं। फ्लिप फोन के बैक पैनल को दो हिस्सों में देखा जा सकता है। टॉप पार्ट में डुअल-रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा, टॉप पैनल पर एक छोटा कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है। इस डिस्प्ले में समय, बैटरी स्टेटस और AR इमोजी देखी जा सकती है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Flip 5 में मिलेगी बड़ी कवर स्क्रीन, ऐड में दिखी झलक

  news और पढें: ऐसा होगा Samsung Galaxy Z Flip 5, ऑफिशियल प्रेस रेंडर से सामने आया डिजाइन


बाकि के बैक पैनल पर एक बड़ा वर्गाकार कवर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साइज 3.4 इंच हो सकता है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 1:1.038 होगा। इस स्क्रीन का इस्तेमाल नोटिफिकेशन देखने, विजेट एक्सेस, क्विक सेटिंग एक्सेस व कैमरा व्यूफाइंडर के रूप में किया जा सकता है।

 


फ्रंट पैनल की बात करें, तो फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट देखा जा सकता है। यह डिजाइन फोन के पिछले मॉडल के समान है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 फोन में फ्लैट एज और राउंड कॉर्नर मिलेंगे। नए फोन में क्रीज भी न के बराबर देखने को मिलेगी। यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है।

फिलहाल, कंपनी ने इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। ऐसे में यह लीक रेंडर्स अफवाह मात्र भी साबित हो सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 4 price in India

Samsung Galaxy Z Flip 4 फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। इसका एक 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है।