Published By: Mona Dixit | Published: Jan 11, 2023, 09:09 AM (IST)
Samsung ने लंबे इंतजार के बाद अपने अगले Unpacked इवेंट की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस इवेंट में ही कंपनी अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S23 Series से पर्दा उठाएगी। इसका आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा। तीन साल में यह पहली बार होगा, जब कंपनी ऑफलाइन इवेंट आयोजित करेगी। इसे कब और कहां लाइव देख पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Samsung Galaxy S23 और S23 Ultra पर मिल रही है फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, लेकिन इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा ऑफर
Samsung Galaxy Unpacked event का आयोजन 1 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को USA में रात 10 बजे किया जाएगा। इस इवेंट को कंपनी के YouTube चैनल, Samsung.com और Samsung Newsroom लाइव देखा जा सकेगा। और पढें: Best Smartphones Under 40000: तगड़े फीचर्स वाले फ्लैगशिप मिड-रेंज स्मार्टफोन, कीमत 40 हजार से कम
कंपनी इस इवेंट में Samsung Galaxy S23 Series को लॉन्च कर सकती है। लीक टीजर के अनुसार, इस सीरीज में कंपनी का फोकस कैमरा सेटअप पर होगा। और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 45W फास्ट चार्जिंग वाले Samsung Galaxy S23 Ultra 5G पर महा-डिस्काउंट, Amazon का सुपर से ऊपर वाला Offer
फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के अलावा लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस इवेंट में गैलेक्सी डिवाइस के लिए एक नया चिप भी पेश कर सकती है। टिप्स्टर Ice universe ने ट्वीट कर बताया है कि इस इवेंट में Samsung Mobile Experience (MX) के CEO TM Roh, Galaxy dedicated चिप पेश कर सकते हैं।
TM Roh will reveal the latest information on the “Galaxy dedicated chip” at the Galaxy S23 launch event. pic.twitter.com/yw7e8KcxxL
— Ice universe (@UniverseIce) January 8, 2023
Galaxy S23 series के तहत तीन स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra आएंगे। लॉन्चिंग से पहले ही सीरीज से संबंधित कई लीक्स में इसमें मिलने वाले खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है।
टीजर वीडियो के अनुसार, S23 और S23+ स्मार्टफोन में कंपनी 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। फोन्स में Full HD+ फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन 200MP कैमरा के साथ आने वाला Samsung का पहला हैंडसेट होगा। इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 10MP का पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है।
लीक प्रोमो वीडियो की मानें तो इस सीरीज की मुख्य हाइलाइट लो-लाइट फोटोग्राफी होगी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Samsung ने बड़ी सोशल मीडिया ब्रांड के साथ साझेदारी की है ताकि वे Samsung Galaxy S23 series को Facebook, Instagram और TikTok जैसे ऐप से शानदार फोटो लेने की सुविधा दें।
Galaxy S23 series में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर का कस्टम मेड वर्जन दिया जाएगा। सीरीज के स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि, अब जब कंपनी ने अगले Unpacked इवेंट की ऑफिशियल डेट का खुलासा कर दिया है तो कंपनी आगे आने वाले समय में Galaxy S23 series के अन्य टीजर रिलीज कर सकती है। इनसे फोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलेगा।