
Samsung कंपनी जल्द ही Galaxy Tab S9 टैब सीरीज के तहत नए टैब्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पुरानी लीक्स की मानें, तो यह Samsung Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Tab S9 FE+ टैब्स होंगे। फिलहाल, कंपनी ने इनकी लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। लेटेस्ट यह टैब लॉन्च से पहले कंपनी के सपोर्ट पेज पर स्पॉट किए गए हैं। यह टैब Samsung Hungary के सपोर्ट पेज पर स्पॉट किए गए हैं। इसके अलावा, टैब के के कलर ऑप्शन और डिजाइन रेंडर्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं।
Gadgets360 की लेटेस्ट रिपोर्ट में Samsung Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Tab S9 FE+ टैबलेट्स से जुड़ी जानकारी रिवील की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह दोनों टैब Samsung Hungary सपोर्ट पेज पर स्पॉट किए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एफई टैब मॉडल नंबर SM-X510 के साथ स्पॉट किया गया है, वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस9 एफई प्लस टैब का मॉडल नंबर SM-X610 है। मॉडल नंबर के अलावा, इन लिस्टिंग के जरिए टैब्स से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
इसके अलावा, GalaxyVilaga की रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एफई और गैलेक्सी टैब एस9 एफई प्लस टैब के रेंडर्स लीक किए गए हैं। इन लीक रेंडर्स में टैब के डिजाइन और कलर ऑप्शन को देखा जा सकता है। डिजाइन की बात करें, तो गैलेक्सी टैब एस9 एफई के बैक पर सिंगल रियर कैमरा देखा जा सकता है। वहीं एस9 एफई प्लस टैब के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसके अलावा, दोनों टैब में बैक पर S पेन अटैच देखा जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए टैब में वाई-फाई ओन्ली और वाई-फाई प्लस 5जी का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके अलावा, दोनों टैब को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया जा सकता है। वहीं, इन टैबलेट्स में चार कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं, जो होंगे- Graphite, Grey, Lavender, Mint और Silver।
Samsung Galaxy Tab S9 FE को लेकर कहा जा रहा है कि यह जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देगा। पिछले दिनों ही यब टैब BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। लीक की मानें, तो इसकी कीमत 65,000 रुपये के आसपास होगी। बता दें, कंपनी ने इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज के तहत तीन टैब भारत में लॉन्च किए थे। इन टैब्स में Samsung Galaxy Tab S9, Tab S9+ और Tab S9 Ultra आदि शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language