
हाल ही में Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक इस सीरीज में 3 मॉडल्स जल्द ही लॉन्च किए जाने वाले हैं। वहीं, एक अन्य लीक में पुरानी Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो कंपनी जल्द ही इस सीरीज के तहत एक और नया डिवाइस लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम Samsung Galaxy Tab S8 FE होगा। बता दें, इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy Tab S8, Samsung Galaxy Tab S8+ और Samsung Galaxy Tab S8 Ultra मॉडल्स पेश कर चुकी है।
टिप्सटर RGcloudS (@RGcloudS) ने जानकारी दी है कि Samsung कंपनी इस साल के अंत में दूसरा Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी Samsung Galaxy Tab S8 FE और Samsung Galaxy S23 FE मॉडल्स को लॉन्च करेगी।
Unpacked 2, along with tab 8 fe
— RGcloudS (@RGcloudS) March 4, 2023
बता दें, कंपनी न इससे पहले 1 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन शामिल थे।
फिलहाल, टिप्सटर ने लॉन्च तारीख या फिर महीने से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, पुरानी रिपोर्ट्स का रूख करें, तो कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई फोन को अगस्त या फिर सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके पिछले Samsung Galaxy S22 FE वर्जन की बात करें, तो यह फोन 5nm Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस था, जिसकी कीमत 54,999 रुपये थी।
वहीं, दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी एस8 एफई टैब की बात करें, तो कहा जा रहा है कि यह LCD डिस्प्ले से लैस होगा। इसके साथ stylus Pen का सपोर्ट मिलेगा। पुराने Galaxy Tab S7 FE मॉडल में 12.4 इंच का WQXGA (2,560×1,600 pixels) TFT डिस्प्ले मिलता है। यह Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। टैब में Mystic Black, Mystic Green, Mystic Pink और Mystic Silver कलर ऑप्शन दिया गया है। इसकी कीमत 46,999 रुपये है, जिसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिलती है। इसका एक 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 50,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language