Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 19, 2025, 12:59 PM (IST)
Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का रग्ड टैबलेट है, जो कि MIL-STD-810H सर्टिफाइड है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस टैब में 8 इंच का WUXGA TFT LCD डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, टैब octa core प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ कंपनी ने टैब में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 5050mAh की है। इस टैब में नो-बैटरी मोड भी मिलता है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Huawei-Samsung के बाद यह चीनी कंपनी ला रही ट्राई-फोल्ड फोन, जानें कब उठेगा पर्दा
कंपनी ने Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition को 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम टैब के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज का है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। इस टैब को आप सैमसंग की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। और पढें: Samsung ने The First Look इवेंट का किया ऐलान, CES 2026 से पहले होगा आयोजित
फीचर्स की बात करें, तो टैब में कंपनी ने 8 इंच का WUXGA TFT LCD डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके साथ Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा, यह टैब 5nm octa core प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM व 256GB स्टोरेज दी गई है। टैब की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह टैब Android 15 के साथ आता है, जिसमें Android 21 तक के अपडेट मिलेंगे। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता
फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ आपको 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह टैब S Pen सपोर्ट के साथ आता है। पानी से बचाव के लिए टैब में IP68 रेटिंग दी गई है।
Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition टैब में MIL-STD-810H मिल्ट्री-ग्रेड ड्यूरिबिल्टी के साथ साथ आता है। टैब में 5,050mAh रिप्लेसबल बैटरी दी गई है। साथ ही इस टैब में नो-बैटरी मोड मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, LTE, Wifi direct, Bluetooth 5.3, GPS, PGO Pin, 3.5mm Audio Jack जैसे फीचर्स मिलते हैं। टैब की बैटरी 26.8×213.8×10.1mm की है, जिसका वजन 433 ग्राम है।