comscore

Samsung Galaxy S25 Edge फोन की लॉन्च डेट लीक, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy S25 Edge फोन का ऐलान हो चुका है। वहीं, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन की लीक रिपोर्ट ऑनलाइन लीक हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Mar 05, 2025, 04:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन की लॉन्च डेट लीक हो गई है। कंपनी ने जनवरी महीने में Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra फोन को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Edge का ऐलान किया था। यह इस सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा, फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स सामने नहीं आई है। पुरानी लीक रिपोर्ट में सामने आया था कि कंपनी इस फोन को अप्रैल में लॉन्च करेगी। हालांकि, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। news और पढें: Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: कौनसा फोन ज्यादा पतला और सबसे दमदार?

पहले कहा जा रहा था कि Samsung Galaxy S25 Edge फोन अप्रैल में लॉन्च होगा। लेटेस्ट लीक में इस लीक की पुष्टि हुई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन 16 अप्रैल को लॉन्च होगा। वहीं, इसकी सेल मई 2025 में शुरू होगी। ऐसे में माना जा सकता है कि यह फोन ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय मार्केट में भी दस्तक देगा। news और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S25 Edge 5G पर सीधे 8000 का Discount, Amazon की Deal

Samsung Galaxy S25 Edge Specifications (expectations)

-6.7 इंच का डिस्प्ले

-Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर

-200MP का प्राइमरी कैमरा

-3,900mAh बैटरी

-25W फास्ट चार्जिंग

लीक फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy S25 Edge फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज इसी प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। इस फोव में टेलीफोटो सेंसर शामिल नहीं होगा। फोन की बैटरी 3,900mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में ब्लैक, सिल्वर और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन मिल सकता है।