comscore

Samsung Galaxy M34 5G का सपोर्ट पेज हुआ लाइव, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Samsung Galaxy M34 5G का सपोर्ट पेज भारतीय वेबसाइट पर लाइव हो गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि यह मोबाइल जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 14, 2023, 04:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy M34 5G का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है।
  • यह स्मार्टफोन जल्द भारत में दस्तक देगा।
  • यूजर्स को गैलेक्सी एम34 में गैलेक्सी ए34 वाले फीचर्स मिल सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung की M-सीरीज का नया मोबाइल फोन Galaxy M34 5G पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। इस डिवाइस को हाल ही में BIS पर स्पॉट किया गया। अब इस फोन का सपोर्ट पेज इंडियन वेबसाइट पर लाइव हो गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि गैलेक्सी एम 34 को जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। news और पढें: Samsung Galaxy Tab A11+ का इंडिया लॉन्च कन्फर्म, ये हो सकती है कीमत

TheTechOutlook ने Samsung Galaxy M34 स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज को स्पॉट किया है। इसका मॉडल नंबर SM-M346B/DS है। हालांकि, पेज की लिस्टिंग से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन या फिर लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक आधिकारिक तौर पर डिवाइस की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है। news और पढें: Samsung Galaxy S25 5G की कीमत में आई 10,000 रुपये की गिरावट, सस्ते में मिलेंगे 256GB स्टोरेज, AI टूल और 4000mAH बैटरी जैसे फीचर्स

मिल सकते हैं Galaxy A34 5G वाले फीचर

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम34 का डिजाइन मार्च में लॉन्च हुए Galaxy A34 5G से मिलता-जुलता होगा। यूजर्स को एम34 में गैलेक्सी ए34 वाले फीचर्स मिल सकते हैं। गैलेक्सी ए34 के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 6.6 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सुरक्षा के लिए मोबाइल में फेस अनलॉक के साथ ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर के लिए मोबाइल में Dimensity 1080 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरे पर नजर डालें, तो गैलेक्सी ए34 स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 48MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ यह फोन

बता दें कि सैमसंग ने पिछले सप्ताह F-सीरीज के Samsung Galaxy F54 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में Exynos 1380 चिपसेट के साथ-साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 6,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस मोबाइल फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।