
सैमसंग एक बार फिर स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में कुछ नया लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। One UI 8 बीटा वर्जन की एनिमेशन फाइलों में इस फोन की झलक देखने को मिली है। इस नए फोन का नाम “Galaxy G Fold” बताया जा रहा है, जो S-शेप की बजाय G-शेप में फोल्ड होगा। इसका मतलब है कि फोन के दोनों किनारे अंदर की तरफ मुड़ेंगे और बीच का हिस्सा कवर डिस्प्ले के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
One UI 8 की फाइलों से पता चला है कि यह डिवाइस तीन डिस्प्ले पैनलों के साथ आएगा, जो दो हिंज (hinges) के जरिए आपस में जुड़े होंगे। फोन का एक बाहरी पैनल वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें तीन कैमरे लगे होंगे। वहीं बीच वाला पैनल कवर डिस्प्ले के तौर पर काम करेगा, जिसमें एक सेंटर होल-पंच सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल सकता है। हालांकि तीसरे बाहरी पैनल का इस्तेमाल किसलिए होगा, इसकी जानकारी अभी साफ नहीं है।
🚨 Samsung Galaxy G Fold (Tri-Fold) Leaks via One UI 8! 👀
Samsung’s upcoming tri-fold phone (codename: Q7M, model SM-F968N/SM-F9680) appears in animations inside One UI 8 — revealing a G-shaped dual hinge design.
📱 Triple rear cameras
📲 Cover screen w/ selfie cam
🧩 Right… pic.twitter.com/XGV6MBBmD3— Nitesh (@theDopetech) July 3, 2025
Huawei ने पहले ही Mate XT Ultimate Design के रूप में एक ट्राई-फोल्ड फोन बाजार में उतारा था, जो S-शेप में फोल्ड होता था। लेकिन सैमसंग का यह नया Galaxy G Fold G-शेप में फोल्ड होगा, जो इसे ज्यादा सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बना सकता है। फाइलों से यह भी पता चलता है कि कैमरा मॉड्यूल वाले पैनल को सबसे आखिरी में फोल्ड करना जरूरी होगा, वरना स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है। अंदर वाले डिस्प्ले में भी एक कैमरा सेंसर दिया गया है, जो वीडियो कॉल या सेल्फी के काम आ सकता है।
सैमसंग ने अभी तक अपने ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 9 जुलाई को होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में कंपनी इसका थोड़ा सा टीजर दिखा सकती है। इस इवेंट में Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और Galaxy Watch 8 सीरीज भी लॉन्च होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, इस नए ट्राई-फोल्ड फोन का नाम “Multifold 7” बताया जा रहा है, हो सकता है कि कंपनी इस डिवाइस को इस साल के अंत तक मार्केट में उतारे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language