27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन हो सकता है जल्द लॉन्च! One UI 8 की फाइलों से हुआ खुलासा

सैमसंग एक बार फिर कुछ नया करने वाला है। इस बार कंपनी ऐसा फोन ला रही है जो एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार फोल्ड होगा। इसे ट्राई-फोल्ड फोन कहा जा रहा है। One UI 8 की फाइलों से पता चला है कि सैमसंग इस पर काम कर रही है।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 03, 2025, 07:36 PM IST

Samsung Tri-Fold Smartphone
Samsung Tri-Fold Smartphone

सैमसंग एक बार फिर स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में कुछ नया लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। One UI 8 बीटा वर्जन की एनिमेशन फाइलों में इस फोन की झलक देखने को मिली है। इस नए फोन का नाम “Galaxy G Fold” बताया जा रहा है, जो S-शेप की बजाय G-शेप में फोल्ड होगा। इसका मतलब है कि फोन के दोनों किनारे अंदर की तरफ मुड़ेंगे और बीच का हिस्सा कवर डिस्प्ले के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

तीन डिस्प्ले पैनल और दमदार कैमरा सेटअप

One UI 8 की फाइलों से पता चला है कि यह डिवाइस तीन डिस्प्ले पैनलों के साथ आएगा, जो दो हिंज (hinges) के जरिए आपस में जुड़े होंगे। फोन का एक बाहरी पैनल वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें तीन कैमरे लगे होंगे। वहीं बीच वाला पैनल कवर डिस्प्ले के तौर पर काम करेगा, जिसमें एक सेंटर होल-पंच सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल सकता है। हालांकि तीसरे बाहरी पैनल का इस्तेमाल किसलिए होगा, इसकी जानकारी अभी साफ नहीं है।

Huawei के मुकाबले नया फोल्ड डिजाइन

Huawei ने पहले ही Mate XT Ultimate Design के रूप में एक ट्राई-फोल्ड फोन बाजार में उतारा था, जो S-शेप में फोल्ड होता था। लेकिन सैमसंग का यह नया Galaxy G Fold G-शेप में फोल्ड होगा, जो इसे ज्यादा सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बना सकता है। फाइलों से यह भी पता चलता है कि कैमरा मॉड्यूल वाले पैनल को सबसे आखिरी में फोल्ड करना जरूरी होगा, वरना स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है। अंदर वाले डिस्प्ले में भी एक कैमरा सेंसर दिया गया है, जो वीडियो कॉल या सेल्फी के काम आ सकता है।

TRENDING NOW

Galaxy Unpacked इवेंट में हो सकता है टीज

सैमसंग ने अभी तक अपने ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 9 जुलाई को होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में कंपनी इसका थोड़ा सा टीजर दिखा सकती है। इस इवेंट में Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और Galaxy Watch 8 सीरीज भी लॉन्च होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, इस नए ट्राई-फोल्ड फोन का नाम “Multifold 7” बताया जा रहा है, हो सकता है कि कंपनी इस डिवाइस को इस साल के अंत तक मार्केट में उतारे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language