
सैमसंग बहुत जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F36 5G लॉन्च करने जा रहा है। इसकी पुष्टि Flipkart पर लाइव एक बैनर ऐड से हुई है। इस बैनर में “Flex HI-FAI” टैगलाइन के साथ “AI” शब्द को अलग कलर में दिखाया गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स हो सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट या कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह साफ है कि फोन जल्द ही Flipkart के जरिए उपलब्ध होगा।
Flipkart पर दिखाए गए बैनर में फोन का लुक भी थोड़ा सा दिखाई दे रहा है। इसमें देखा गया कि फोन के बैक पैनल पर वर्टिकली अलाइन्ड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो काफी स्लीक और स्टाइलिश नजर आता है। इसके अलावा SIM ट्रे को फोन के बाईं तरफ दिखाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फ्रंट कैमरा होगा, जो इसके डिस्प्ले को क्लीन लुक देगा।
Galaxy F36 5G को लेकर जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आएगा। यही प्रोसेसर हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy M36 5G स्मार्टफोन में भी इस्तेमाल हुआ था। यानी इस फोन की परफॉर्मेंस भी फास्ट और स्मूथ होने वाली है। इस फोन में कम से कम 6GB RAM हो सकती है और डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल बताया जा रहा है। पिक्सल डेंसिटी करीब 450ppi हो सकती है। इसके अलावा फोन में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 7 यूजर इंटरफेस मिलने की उम्मीद है।
Samsung ने हाल ही में 27 जून को Galaxy M36 5G को भारत में लॉन्च किया था। उसमें Exynos 1380 SoC, 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दी गई थी। उस फोन में 6.7 इंच की फुल–HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई थी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus Plus प्रोटेक्शन के साथ आती है। अब देखना होगा कि Galaxy F36 5G इन स्पेसिफिकेशन से कितना मिलता-जुलता या बेहतर होता है। जल्द ही इसकी लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी मिलने की उम्मीद है। अगर आप नया 5G फोन लेने का सोच रहे हैं, तो Galaxy F36 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language