
Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। वहीं, अब माना जा रहा है कि जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज Samsung India की ऑफिशियल साइट पर लाइव हुआ है। इससे संकेत मिलते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी ए24 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है। खबरों की मानें, तो यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन होगा, जिसे कंपनी 15,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी।
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज Samsung Indian की ऑफिशियल साइट पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। सपोर्ट पेज पर फोन मॉडल नंबर Samsung SM-A245F/DS के साथ लिस्ट है। साथ ही यह खुलासा होता है कि फोन में डुअल-सिम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सपोर्ट पेज के जरिए सामने नहीं आई है।
जैसे कि हमने बताया यह फोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लीक्स में फोन के कई स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। लीक के मुताबिक, इस फोन में 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है। यह एक 4G Smartphone है।
इसके अलावा, यह Octa-Core Snapdragon 680 6nm प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Adreno 610 GPU पेयर हो सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4GB RAM व 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 13-बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आएगा। इसके साथ LED Flash लाइट भी मिल सकती है। साथ ही 5MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP macro कैमरा सेटअप में शामिल हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपकमिंग हैंडसेट में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जर आ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language