Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 16, 2025, 03:27 PM (IST)
Samsung Galaxy A07 5G स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के प्रमुख फीचर्स की जानकारी सामने आई है। आपको बता दें, यह फोन Samsung Galaxy A07 4G का ही 5G वेरिएंट होने वाला है। सैमसंग गैलेक्सी ए07 4जी के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है। और पढें: Year Ender 2025: साल 2025 में लॉन्च हुए ये Top-5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, रिजल्ट मिलेगा DSLR जैसा
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, मॉडल नंबर Samsung SM-A076B के साथ फोन Geekbench पर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy A07 5G फोन हो सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन Android 16 के साथ दस्तक देगा। इसके साथ 4GB RAM मौजूद होगी। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का सिंगल कोर स्कोर 729 प्वाइंट्स है। वहीं, मल्टी-कोर स्कोर 1,878 प्वाइंट्स है। फोन के ऑक्टाकोर प्रोसेसर में 6 कोर 2.00GHz स्पीड के साथ आते हैं, वहीं 2 कोर की स्पीड 2.40GHz तक की है। माना जा सकता है कि यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। और पढें: Samsung Galaxy A07 5G जल्द देगा ग्लोबल बाजार दस्तक, BIS पर हुआ लिस्ट
कुछ समय पहले ही इस फोन का सपोर्ट पेज कंपनी की US, Spain व New Zealand साइट पर स्पॉट किया गया था। इन सब लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ मिलेगा 60W का चार्जर! लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट
Samsung Galaxy A07 4G के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G99 प्रोससेर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग मौजूद है। कंपनी ने इस फोन को भारतीय मार्केट में 8,999 रुपये की कीमत में पेश किया था।