comscore

Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s भारत में जल्द देंगे दस्तक, लॉन्च टाइमलाइन और कीमत लीक

Samsung Galaxy A05s और Samsung Galaxy A05 फोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं। लेटेस्ट लीक में इनकी लॉन्च टाइमलाइन और कीमत की डिटेल्स रिवील की गई है।

Published By: Manisha | Published: Oct 09, 2023, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy A05s और Samsung Galaxy A05 जल्द होंगे भारत में लॉन्च
  • ये दोनों कंपनी के बजट रेंज फोन होंगे
  • दोनों फोन की कीमत ऑनलाइन हुई लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung कंपनी जल्द ही अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में नए फोन लेकर आने वाली है। लीक्स की मानें, तो कंपनी जल्द ही भारतीय मार्कट में Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। लेटेस्ट लीक में इन स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है। इसके अलावा, फोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी 05 फोन 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा, वहीं गैलेक्सी 05एस फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबक गैलेक्सी ए05 फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50MP कैमरा दिया जाएगा। वहीं, बैटरी 5000mAh की हो सकती है। जानें सभी डिटेल। news और पढें: Samsung Galaxy A05 हुआ सस्ता, यहां जानिए नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Abhishek Yadav ने X (Twitter) के जरिए Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s फोन की लॉन्च टाइमलाइन रिवील की है। साथ ही टिप्सटर ने इन दो स्मार्टफोन की कीमत से भी पर्दा उठाया है। कहा जा रहा है कि यह दोनों फोन बजट सेगमेंट में दस्तक देंगे, जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम होगी। news और पढें: Samsung Galaxy A05s फोन हुआ सस्ता, कंपनी ने 2000 रुपये घटाई कीमत

टिप्सटर के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए05 और गैलेक्सी ए05एस फोन भारत में इस हफ्ते लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा, टिप्सटर ने फोन की कीमर भी रिवील की है। लीक की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए05 फोन की कीमत 13000 रुपये हो सकती है, जबकि गैलेक्सी ए05एस फोन 15000 रुपये के रेंज में पेश किया ज सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy A05 तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये से कम

Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s के लीक फीचर्स

लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए05 फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, वहीं गैलेक्सी ए05एस फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। ए05 फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जबकि गैलक्सी ए05एस फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस होगा।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ए05एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का वाइड-एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, गैलेक्सी ए05 फोन में 50MP वाइड एंगल मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP कैमरा दिया जा सकता है। दोनों फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।