
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Xiaomi कंपनी जल्द ही भारत में Redmi Smart Fire TV 4K 43 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च करने वाली है। आज इस टीवी की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। बता दें, इस सीरीज के तहत कंपनी ने 32 इंच मॉडल पहले ही लॉन्च कर दिया था। लॉन्च डेट के साथ-साथ कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर इस टीवी को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जहां इसकी पहली झलक देखने को मिली है। साथ ही रिवील किया जा चुका है कि रेडमी फायर टीवी 4K रेजलूशन के साथ आएगा, जिसमें बेहद पतले बेजल्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, टीवी में ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा।
Xiaomi India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Redmi Smart Fire TV 4K 43 इंच स्मार्ट टीवी की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह टीवी भारत में 15 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्ट टीवी को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट ऑनलाइन लाइव कर दी है। पोस्ट में इस साइट का लिंक भी शेयर किया गया है।
Introducing the all-new #RedmiSmartFireTV4K, where entertainment comes to life in breathtaking 4K brilliance!
5000mAh बैटरी वाले Redmi Note Series के स्मार्टफोन पर छूट, Flipkart से सस्ते में खरीदने का मौकायहां भी पढ़ेंJoin us on September 15th for an unforgettable tech adventure that will redefine your viewing experience. Stay tuned!
Know more: https://t.co/Ocjo3Np2ky pic.twitter.com/uhQ3nX4jC4
— Redmi India (@RedmiIndia) September 5, 2023
रेडमी के इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच का 4K डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले के किनारों पर पतले बेजल्स दिए जाएंगे, जिसकी झलक माइक्रोसाइट में देखी जा सकती है। इसके अलावा, यह टीवी Amazon Fire OS पर काम करता है। साथ ही टीवी में Alexa वॉइस-इनेबल रिमोट कंट्रोल दिया जा सकता है। इस रिमोट में Netflix, Amazon जैसे ओटीटी शॉर्टकट्स की दी जा सकती है।
शानदार ऑडियो के लिए इसमें Dolby Audio का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, यह टीवी MediaTek MT9020 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी जा सकती है। इतना ही नहीं इसमें Mali G52 MP2 GPU का सपोर्ट भी मिल सकता है।
रेडमी के 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी के सभी फीचर्स, कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी जानकारी 15 सितंबर को कंफर्म हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language