
Redmi Pad SE की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह टैबलेट में Xiaomi Smarter Living 2024 इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। इसके साथ इस इवेंट में कई डिवाइस को पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने टैब की लॉन्चिंग कंफर्म की है। बता दें, भारत से पहले यह टैब ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। भारत लॉन्च से पहले टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है, जिसके जरिए टैब के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। हालांकि, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स की डिटेल्स लॉन्च के दौरान रिवील की जाएगी।
Xiaomi India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Redmi Pad SE के इंडिया लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। यह टैब कंपनी के Smarter Living 2024 इवेंट के दौरान 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्ट में टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट का लिंक भी दिया गया है। इस माइक्रोसाइट के जरिए टैब क कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं।
Introducing the all-new #RedmiPadSE, your ultimate companion for non-stop productivity and entertainment!
Best Tablets for students under 10000: बच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट रहेंगे ये टैब, दाम 10 हजार से भी कमयहां भी पढ़ेंWith a brilliant display that captivates from dawn till dusk, paired with an all-day battery, it truly keeps up with you on your busiest days.
Launching with… pic.twitter.com/JfFovr8I0l
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) April 16, 2024
फीचर्स की बात करें, तो Redmi Pad SE में 11 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, यह टैब Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस होगा। साइट की मानें, तो टैब में दमदार बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह टैब स्टैंडबाय पर 43 दिन तक चलेगा। ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर दिया गया है, जिसके साथ Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद होगा।
जैसे कि हमने बताया रेडमी पैड एसई भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ग्लोबल मार्केट में इस टैब को तीन कलर ऑप्शन Lavender Purple, Mint Green और Graphite Gray में पेश किया गया था। ग्लोबल मॉडल में 8GB RAM व 128GB स्टोरेज पेश की गई थी।
स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह टैब Android 13 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए टैब के बैक पर 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 8000mAh की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language