
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 06, 2023, 01:31 PM (IST)
Redmi Note 13 सीरीज अक्टूबर महीने में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है, जिसमें Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इस सीरीज का प्रो वेरिएंट चीनी की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो लिस्टिंग के जरिए फोन का मॉडल नंबर और फास्ट चार्जिंग स्पीड की जानकारी सामने आई है। यह फोन 67W फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, फोन में 5G कनेक्टिविटी भी मिलेगी। बता दें, Xiaomi कंपनी ने Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन को भी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया था। और पढें: 200MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और 5100mAh बैटरी वाले Redmi Note 13 Pro को 1000 से कम में घर लाने का मौका, Amazon की डील
लीक रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन मॉडल नंबर 2312DRA50C के साथ चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बता दें, इससे पहले यह फोन इसी मॉडल नंबर के साथ TENNA पर स्पॉट किया जा चुका है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की फास्ट चार्जिंग क्षमता की डिटेल सामने आई है। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलेगा। और पढें: 12GB RAM Gaming Smartphones: 12GB RAM वाले धाकड़ गेमिंग स्मार्टफोन, कीमत 25000 से कम
67W फास्ट चार्जिंग और 5जी कनेक्टिविटी के अलावा फोन 3सी सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के जरिए फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की डिटेल सामने नहीं आई है।
पुरानी लीक रिपोर्ट्स में रेडमी नोट 13 प्रो फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन में 6GB RAM, 8GB RAM, 12GB RAM और 16GB RAM के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। वहीं, स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB ऑप्शन मिल सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5,020mAh की हो सकती है, जिसके साथ इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।