
Realme ने भारतीय मार्केट में अपनी नई टीवी रेंज लॉन्च कर दी है। नई टीवी रेंज को Realme TechLife Cinesonic नाम से पेश किया गया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत चार नए टीवी भारत में लॉन्च किए हैं, जिनमें आपको 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच तक के स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं। इन सभी टीवी में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अंतर केवल स्क्रीन साइज में मिलेगा।ऑडियो के लिए इन टीवी में 40W साउंड आउटपुट दिया गया है, जो कि स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद है। साथ ही यह quad-core MediaTek प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 2GB RAM व 16GB स्टोरेज मौजूद है।
कीमत की बात करें, तो Realme TechLife Cinesonic TV के 43 इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। वहीं, 50 इंच मॉडल की कीमत 53,999 रुपये है। 55 इंच स्क्रीन साइज मॉडल को 66,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, 65 इंच मॉडल की कीमत 85,999 रुपये है। इन टीवी Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स की बात करें, तो Realme TechLife Cinesonic TV रेंज के तहत 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मिलेंगे। 43 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मॉडल LED स्क्रीन के साथ आएंगे। वहीं, 55 इंच और 65 इंच के मॉडल QLED टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे। ये टीवी UHD 4K रेजलूशन के साथ आते हैं। वहीं, इनका रिफ्रेश रेट 60Hz का होगा। इनमें आपको HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट मिलेगा।
ऑडियो के लिए टीवी में 40W साउंड आउटपुट मिलेगा, जिसमें स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट मौजूद होगा। इसमें Sonic टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि Cinematic Surround साउंड एक्सपीरियंस देंगे। इसके अलावा, ये टीवी quad-core MediaTek प्रोसेसर से लैस हैं, जिनमें आपको 2GB RAM व 16GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही टीवी Google TV पर काम करेगा। इन टीवी में Prime Video, Netflix, जैसे कई प्री-इंस्टॉल ओटीटी ऐप्स भी दिए गए हैं, जिनको आप टीवी में एक्सेस कर सकेंगे। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई व ब्लूटूथ मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language