16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme P3 Pro फोन की लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स लीक, जानें डिटेल्स

Realme P3 Pro फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन के फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 14, 2025, 08:24 PM IST

Realme P2 Pro 5G

Realme P सीरीज के तहत जल्द ही भारत में कई नए स्मार्टफोन दस्तक देने वाले हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी Realme P1, P1 Speed, P1 Pro और P2 Pro फोन लेकर आ चुकी है। कुछ समय पहले Realme P3 Ultra से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी अब Realme P3 Pro लेकर आने की तैयारी में है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइमलाइन, मॉडल नंबर और स्टोरेज से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Realme P3 Pro India launch

91mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए नए रियलमी फोन की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी जल्द ही मार्केट में Realme P3 Pro फोन लेकर आने वाली है। यह फोन मॉडल नंबर RMX5032 के साथ स्पॉट हुआ है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme P2 Pro का ही अपग्रेड वर्जन होगा। लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन फरवरी महीने में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, कंपनी ने फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है।

लीक की मानें, तो Realme P3 Pro फोन में 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलेंगे। वहीं, दूसरी Realme P2 Pro में तीन स्टोरेज मॉडल के साथ आया था, जिसमें 8GB RAM+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। Realme P3 Pro फोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हो चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन भारत में जल्द होगा।

Realme P3 Pro के अलावा, कंपनी मार्केट में Realme P3 Ultra फोन भी लेकर आ रही है। लीक की मानें, तो कंपनी सीरीज के तहत अल्ट्रा फोन को पहले लेकर आ सकती है।

TRENDING NOW

आपको बता दें, Realme 14 Pro सीरीज भारत में 16 जनवरी को लॉन्च होनेवाली है। इस सीरीज में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ फोन शामिल है। ये दुनिया का पहला कोल्ड कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन के बैक ग्लॉसी डिजाइन मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language