comscore

Realme उड़ाएगी गर्दा, ला रही 8000mAh दमदार बैटरी फोन! Vivo-OPPO के छूटेंगे पसीने

Realme फोन अगले साल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तहलका मचा सकती है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी अगले साल 2025 में 8000mAh बैटरी फोन लाने की तैयारी कर रही है।

Published By: Manisha | Published: Dec 04, 2024, 03:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 8000mAh Battery Phone: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक दौर फास्ट चार्जिंग स्पीड को लेकर आया था, जिसमें सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रही थीं। वहीं, अब यह रेस बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन को लेकर लगने वाली है। एक के बाद एक कंपनियां बड़े बैटरी वाले फोन मार्केट में ला रही है। हाल ही में Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को 6,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, iQOO 13 फोन 6000mAh बैटरी के साथ आया है। इसके अलावा, ग्लोबल मार्केट में REDMAGIC 10 Pro फोन 7050mAh धाकड़ बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। news और पढें: Realme Buds Clip भारत में जल्द होंगे लॉन्च, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

इस क्रम को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दिनों स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच बड़ी बैटरी वाले फोन लाने की होड़ मची हुई है। इसी बीच एक लेटेस्ट लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि जल्द ही मार्केट में 8000mAh बैटरी वाला Android स्मार्टफोन दस्तक देने वाला है। news और पढें: लॉन्च से पहले सामने आए Realme 16 5G के स्पेसिफिकेशन, जानें यहां

8000mAh बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग!

टिप्सटर Digital Chat Station ने Notebookcheck के जरिए जानकारी दी है कि Realme कंपनी जल्द ही मार्केट में सबसे बड़ी बैटरी वाला एंड्रॉइड फोन लेकर आने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन को अगले साल ही 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इन दिनों कई तरह की बैटरी व चार्जिंग क्षमता की टेस्टिंग कर रही है। इसमें 7000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग, 7500mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 8000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग की टेस्टिंग की जा रही है। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro

कहा जा रहा है कि 7000mAh बैटरी फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 42 मिनट में चार्ज होने की क्षमता रखते हैं। वहीं, 7500mAh बैटरी फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 55 मिनट में चार्ज होगा। वहीं, 8000mAh बैटरी फोन 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 70 मिनट में चार्ज होगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये बैटरी व चार्जिंग क्षमता फिलहाल टेस्टिंग फेज में ही है। यदि इन बैटरी की टेस्टिंग सफल रहती है, तो अगले साल हमें सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है।