
Realme GT Neo 6 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की योजना बनाई जा रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे पता चला है कि Realme GT Neo 6 और Realme GT Neo 6 SE से पर्दा उठाया जा सकता है। साथ ही, इन रिपोर्ट्स से अपकमिंग फोन्स में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है। हालांकि, इनसे फोन्स की कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि Realme GT Neo 6 सीरीज के स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 या फिर Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इससे पहले टिप्सटर ने बताया कि अपकमिंग फोन्स में 1.5K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन्स में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
लीक्स की मानें, तो रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 50MP, 8MP और 2MP का सेंसर मिल सकता है। जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलने की संभावना है।
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अभी तक जीटी निओ 6 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग सीरीज को इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।
बता दें कि रियलमी ने हाल ही में Realme 12 5G को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 6.72 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी 12 5जी में 108MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language