comscore

Realme GT 7 Pro फोन के फीचर्स हुए लीक, भारत में होगा जल्द लॉन्च

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को लेकर हाल ही में जानकारी मिली थी कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा। वहीं, अब इस फोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 03, 2024, 05:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme GT 7 Pro फोन की इंडिया लॉन्चिंग हाल ही में हुई है कंफर्म
  • अब फोन के फीचर्स हुए लीक
  • Realme GT 6 फोन 20 जून को होगा भारत में लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग हाल ही में कंफर्म हुई थी। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो यह फोन Qualcomm के नेक्स्ट जनरेशन Snapdragon प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है, जो कि हाई ऑप्टिकल जूम लेवल के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी वाले Realme GT 7 Pro 5G पर 22,000 की तगड़ी छूट, न चूकें बंपर Offer

Realme GT 7 Pro specifications (expected)

टिप्सटर Smart Pikachu में अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग Weibo पर लेटेस्ट पोस्ट के जरिए Realme GT 7 Pro फोन की डिटेल्स लीक की है। लीक की मानें, तो रियलमी जीटी 7 प्रो फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जिसमें हाई ऑप्टिकल जूम दिया जाएगा। टिप्सटर ने यह भी कहा है कि यह फोन सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दस्तक देगा। कहा जा रहा है कि यह ऑप्टिकल स्कैनर की तुलना में ज्यादा बेहतर फिंगरप्रिंट रीडिंग प्रोवाइड करेगा। news और पढें: Realme GT 7 Pro को 44,999 रुपये में लाएं घर, चूक न जाएं Flipkart का Offer

इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस प्रोसेसर को मार्केट में लॉन्च नहीं किया है। कहा जा रहा है कि यह चिपसेट इस साल अक्तूबर महीने तक लॉन्च हो सकता है। चीन में इस प्रोसेसर के साथ सबसे पहले फोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च हो सकते हैं।

आपको बता दें, Realme GT 7 Pro फोन Realme GT 5 Pro का सक्सेसर होगा। इस फोन को कंपनी ने दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फोन केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। इसे भारत में पेश नहीं किया गया था। भारत में अब सीधे Realme GT 7 Pro को लॉन्च किया जाएगा।

Realme GT 6 भारत में होगा लॉन्च

Realme ने हाल ही में Realme GT 6 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म की थी। अब कंपनी ने फाइनली इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। यह फोन 20 जून को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। यह फोन तगड़े AI फीचर्स के साथ दस्तक देगा। फिलहाल, इस फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।