Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 02, 2023, 05:33 PM (IST)
Realme GT 5 सीरीज इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन Realme GT 5 और Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। रियलमी जीटी 5 प्रो सीरीज का फ्लैगशिप फोन होगा, जिससे जुड़ी डिटेल्स लेटेस्ट लीक में सामने आई है। लीक में इस फोन के कैमरा फीचर्स और तगड़े प्रोसेसर की जानकारी मिली है। इसके अलावा, पुरानी लीक में सामने आ चुका है कि यह फोन 144Hz डिस्प्ले के साथ आएगा। लीक की मानें, तो फोन को कंपनी दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है, जिसमें 240W तक की फास्ट चार्जिंग क्षमता शामिल होगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Realme GT 5 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 1TB स्टोरेज समेत बहुत कुछ, कंपनी ने किया टीज
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन के कैमरा और प्रोसेसर की जानकारी ऑनलाइन लीक की है। टिप्सटर के मुताबिक, रियलमी जीटी 5 प्रो फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें, यह Qualcomm का अपकमिंग नेक्सट-जनरेशन फ्लैगशिप प्रोसेसर होगा, जिसे अभी कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है। और पढें: Realme GT 5 Pro टीजर हुआ रिलीज, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ देगा दस्तक!
लीक अगर सच साबित होती है कि यह भी साफ हो गया है कि क्वालकॉम कंपनी इस साल के अंत तक अपना नेक्सट जनरेशन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लॉन्च कर देगी। इसके अलावा, कंपनी Realme GT 5 फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है।
इसके अलावा, लीक में जानकारी दी गई है कि फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 5 प्रो फोन में OmniVision OV64B 64 MP का 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ इसमें Sony IMX9 सीरीज का 1/1.4-इंच कैमरा सेंसर भी मौजूद होगा, जिसके साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) मौजूद होगा।
पुरानी लीक में रियलमी जीपी 5 प्रो के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इस फोन में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके अलावा, लेटेस्ट लीक के जरिए जानकारी मिल चुकी है कि फोन में दमदार Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मौजूद होगा। इसके साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा।
लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन को दो चार्जिंग वेरिएंट्स में पेश कर सकती है। एक वेरिएंट में 4,600mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 240W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी जाएगी। इसके अलावा, एक वेरिएंट 5200mAh बैटरी के साथ आएगा, जिसके साथ 150W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल सकती है।