
RBI जल्द यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (UPI) डिजिटल पेमेंट सिस्टम को एक्सपेंड करने की तैयारी में है। भारतीय रिजर्व बैंक NPCI के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट करने की तैयारी में है। हालांकि, यह सिस्टम प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड बैंक लाइन्स पर काम करेगा। RBI गवर्नर शशिकांत दास ने इसके संकेत दिए हैं। गुरुवार 6 अप्रैल को सेंट्रल बैंक मॉनिट्री पॉलिसी बनाने के दौरान रिजर्व बैंक गवर्नर ने यह घोषणा करते हुए कहा है कि यह इनिशिएटिव आगे इनोवेशन को बढ़ावा देगा।
UPI ने हाल ही में RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की अनुमति दी है। भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले से RuPay क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट की जा सकेगी। यूजर्स अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। UPI इंस्टैंट पेमेंट सर्विस की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी भारतीय UPI की तारीफ की थी। बिल गेट्स ने भारतीय डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ लो-कॉस्ट 5G कनेक्टिविटी की भी तारीफ की है।
यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (UPI) दिनों-दिन नए रिकॉर्ड्स बना रहा है। साथ ही, UPI का विस्तार भारत के साथ-साथ अन्य एशियाई देशों में भी हो रहा है। हाल ही में सिंगापुर ने UPI बेस्ड पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को अपनाया है। अब भारत से सिंगापुर में PayNow के जरिए इंस्टैंट पेमेंट किया जा सकेगा। मार्च 2023 में UPI के जरिए रिकॉर्ड 8.05 बिलियन यानी 805 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए हैं, जिसकी वैल्यू 14.05 ट्रिलियन रुपये है। UPI के जरिए पेमेंट किए जाने का यह अब तक का सबसे ज्यादा आकंड़ा है। UPI अकाउंट्स के क्रेडिट कार्ड लिंकिंग से बैंकों को बड़ा फायदा हो सकता है।
RBI इसके अलावा अनक्लेम्ड डिपोजिट्स के लिए सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन पोर्टल भी बना रहा है। इस पोर्टल पर देश के विभिन्न बैंकों में जमा हुए अनक्लेम्ड फंड्स को एक्सेस किया जा सकेगा। इस समय देश के पब्लिक सेक्टर के बैंकों में 35 हजार करोड़ रुपये जमा हैं, जिनपर पिछले 10 साल से किसी ने क्लेम नहीं किया है। RBI जल्द ही इन अनक्लेम्ड फंड्स के लिए यूनिफाइड पोर्टल लॉन्च करेगा, जिसमें यूजर इनपुट्स के आधार पर सभी बैकों के अनक्लेम्ड फंड्स शो होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language