
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 31, 2025, 06:46 PM (IST)
Qualcomm Snapdragon 8 Plus
Qualcomm एक बार फिर से मोबाइल प्रोसेसर की दुनिया में बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर मशहूर टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, कंपनी एक नए हाई-एंड चिपसेट SM8845 पर काम कर रही है। यह नया प्रोसेसर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 8 Elite के बराबर होने की उम्मीद है। हालांकि यह अगली जनरेशन के Snapdragon 8 Elite 2 से थोड़ा कम ताकतवर होगा, लेकिन फिर भी यह फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस देगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस चिपसेट को Qualcomm Snapdragon 8 Plus नाम दिया जा सकता है। यह चिपसेट क्वालकॉम की प्रीमियम रेंज में एक मिड-स्टेप की तरह काम करेगा, जो वर्तमान फ्लैगशिप और आने वाले फ्लैगशिप के बीच की खाई को भर सकता है। इसे TSMC की 3nm N3P टेक्नोलॉजी पर तैयार किया जाएगा। साथ ही इसमें Snapdragon 8 Elite 2 के कुछ ‘पेरिफेरल्स’ फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे इसकी स्पीड और क्षमता में इजाफा होगा।
इस चिपसेट को खासतौर पर पावरफुल स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया जा रहा है, जो भारी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन होंगे। कहा जा रहा है कि Snapdragon 8 Plus से लैस डिवाइसेज में 8000mAh तक की बैटरी दी जा सकती है, जिससे लंबा बैकअप मिलेगा। इस चिपसेट का आर्किटेक्चर भी काफी पावरफुल होगा, जिसमें बड़े CPU कोर लगाए जाएंगे ताकि प्रोसेसिंग स्पीड जबरदस्त हो।
अगर यह चिपसेट सच में Snapdragon 8 Elite जैसी परफॉर्मेंस देगा, तो यूजर्स को बेहतरीन स्पीड और ग्राफिक्स का एक्सपीरियंस मिलेगा। Snapdragon 8 Elite को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था और यह 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। इसमें 64-बिट ऑक्टा-कोर Qualcomm Oryon CPU दिया गया है जिसकी स्पीड 4.32GHz तक जाती है। कंपनी के अनुसार, यह पिछले जनरेशन की तुलना में 45% बेहतर परफॉर्मेंस और 62% तेज वेब ब्राउजिंग देता है। इसके अलावा यह Unreal Engine 5 की Nanite टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है, जिससे मोबाइल गेमिंग में फिल्म जैसी 3D क्वालिटी मिलती है। क्वालकॉम का यह नया प्रयास उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन की तलाश में हैं लेकिन फ्लैगशिप मॉडल से थोड़ा सस्ता ऑप्शन चाहते हैं। 2026 में लॉन्च होने वाला Snapdragon 8 Plus मोबाइल चिपसेट बाजार में एक नया बदलाव ला सकता है।