comscore

Poco X5 GT लॉन्च से पहले BIS पर हुआ लिस्ट, जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा लॉन्च!

Poco X5 GT स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से संकेत मिल रहा है कि यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 13, 2023, 08:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Poco X5 GT को BIS पर स्पॉट किया गया है।
  • इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर 23049PCD8I है।
  • यह डिवाइस जल्द भारत में लॉन्च होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco ने हाल ही में Poco X5 स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। इस लाइनअप के तहत Poco X5 और Poco X5 Pro 5G को पेश किया गया। अब कंपनी इस सीरीज में नया डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Poco X5 GT है। इस अपकमिंग डिवाइस को हाल ही में Bureau of Indian Standards यानी BIS पर देखा गया है, जहां से संकेत मिल रहा है कि यह मोबाइल फोन जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। हालांकि, लिस्टिंग से पोको एक्स 5 जीटी के फीचर या फिर कीमत की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: 5,500mAh की तगड़ी बैटरी के साथ तहलका मचाने आ रहा POCO का नया फोन!

भारत में जल्द देगा दस्तक

गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, Poco X5 GT फोन BIS पर लिस्ट है। इसका मॉडल नंबर 23049PCD8I है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के फीचर की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यह कंफर्म हो गया है कि एक्स 5 जीटी भारत में जल्द लॉन्च होगा। news और पढें: POCO X5 GT जल्द ग्लोबल मार्केट में देगा दस्तक, बढ़िया डिस्प्ले के साथ मिलेगी 5500mAh की बैटरी!

हालांकि, पोको ने अभी तक इस हैंडसेट की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है। रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि पोको एक्स 5 जीटी Redmi Note 12 Turbo का रिब्रांडेड वर्जन भी हो सकता है।

इन खास फीचर्स से होगा लैस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर होगा। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

अन्य स्पेक्स

यह हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का auxiliary सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा। साथ ही, हैंडसेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Poco X5 की डिटेल

पोको के इस स्मार्टफोन की ग्लोबल मार्केट में 249 डॉलर लगभग 20,586 रुपये शुरुआती कीमत है। इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का पंच होल AMOLED डिस्प्ले है। फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैंडसेट में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके अलावा, मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है।