
Phone Scam Alert!: स्मार्टफोन पर फोन कॉल के माध्यम से होने वाले स्कैम लगातार नए-नए रूप में हो रहे हैं। ऐसा ही एक स्कैम गुरुग्राम में हुआ है। ऑनलाइन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम की MNC में काम करने वाली एक महिला एग्जीक्यूटिव का आरोप है कि एक ऑनलाइन फोन कॉल के बाद उसके खाते से 76 लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाली जा चुकी है।
दरअसल, महिला को धोखाधड़ी करने वालों ने पार्ट टाइम नौकरी करने का ऑफर दिया। इसमें फिल्म को देखना है और रेटिंग देने के बाद रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए एक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
शिकायतकर्ता ने जानकारी दी है कि 25 फरवरी को उनकी संपर्क मीरा नाम की महिला से Telegram पर हुआ और उसने पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया है। दो दिन बाद एक तेजस्वी नाम की महिला ने व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने शुरू किए। तेजस्वी ने पीड़िता को पार्ट टाइम जॉब के पूरे प्रोसेस के बारे में जानकारी दी और बताया कि इसके लिए Bitmaxfilm.com ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इस ऐप को पीड़िता से इंस्टॉल करने को कहा और रजिस्ट्रेशन के साथ यूजर्स एक्स्ट्रा कमाई करने लगेंगे।
पीड़िता ने बताया है कि पहले उसे 29500 रुपये जमा करने को कहा और फिर 82 हजार रुपये जमा करवाए। पीड़िता ने बताया है कि उन्हें टिकट पूरे करने थे क्योंकि स्तर बढ़ गया है। इसके बाद 5.48लाख रुपये का नेगेटिव बैलेंस दिखाय गया इसके बाद पीड़ित को फाइनल टिकट कंप्लीट करने के लिए 9.59 लाख रुपये जमा करने को कहा। इसके बाद बताया कि पीड़िता 8वें स्तर पर पहुंच गई हैं और उसके लिए 35 टिकट पूरे करने होंगे।
पुलिस ने बताया है कि पीड़िता को 21.35 लाख रुपये जमा करने को कहा था। इसके साथ ही वादा किया था कि लेन-देन पूरा होने के बाद वह राशि निकाल सकेंगी। इसके बाद ऐप में दिए गए अकाउंट में 76.84 लाख रुपये जमा करने के बाद वह उस राशि को नहीं निकाल पाई। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
इसके बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आईपीसी की धारा 420 (धोखधड़ी) और आईटी अधिनियम की धारा 66-D के तहत अज्ञात पर धोखधड़ी पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया है और इसके बारे में जांच भी शुरू हो गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language