comscore

Pahalgam Terror Attack: भारत की डिजिटल स्ट्राइक, पाकिस्तान की वेबसाइट और X हैंडल ब्लॉक

Pahalgam terror attack: पहलगाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक शुरू कर दी है। भारत में पाकिस्तानी सरकार की वेबसाइट व X हैंडल को ब्लॉक कर दिया गया है।

Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2025, 06:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सन्न है। इस हमले में लगभग 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जैसे-जैसे इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ते दिख रहे हैं, वैसे-वैसे भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक शुरू कर दी है। भारत में अब पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट और X (Twitter) हैंडल को ब्लॉक कर दिया है। news और पढें: Pakistani YouTube channels Ban: भारत की पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक- 16 पाकिस्तानी Youtube चैनल्स किए बंद

Government of Pakistan X Handle Block

जैसे ही आप Google पर Government of Pakistan की ऑफिशियल वेबसाइट सर्च करेंगे या फिर https://pakistan.gov.pk/ लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको सर्च रिजल्ट में ‘This Site can’t be reached’ लिखा दिखेगा।

ठीक इसी तरह Government of Pakistan के X (Twitter) हैंडल को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। ट्विटर पर आप Government of Pakistan हैंडल सर्च करेंगे, तो आपको Account Withheld लिखा दिखाई देगा। भारत में इस तरह से पाकिस्तान की वेबसाइट व X (Twitter) हैंडल को ब्लॉक करने के मतलब यह है कि अब भारत में उनके अकाउंट के किए जाने वाला कोई भी पोस्ट दिखाई नहीं देगा।

रिपोर्ट्स की मानें, तो हाल ही में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजील डोभाल आदि शामिल हुए थे। डिजिटल स्ट्राइक के अलावा भी इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें सिंधु जल समझौता व पाकिस्तानियों के वीजा को रद्द करने जैसे फैसले शामिल हैं।

पहलगाम अटैक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को खतरनाक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 मासूम लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा, कई लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। पहलगाम के इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।