21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OPPO यूजर्स अब ठीक कर सकेंगे खराब फोन, नहीं पड़ेगी सर्विस सेंटर जाने की जरूरत

OPPO Digital Self Help Assistant सर्विस भारत में लॉन्च हो गई है। इस सर्विस के तहत यूजर्स घर बैठे अपने ओप्पो स्मार्टफोन को ठीक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 13, 2024, 05:20 PM IST | Updated: Mar 13, 2024, 10:42 PM IST

OPPO

Story Highlights

  • OPPO Digital Self Help Assistant सर्विस भारत में लॉन्च
  • इस सर्विस के तहत घर बैठे ठीक कर सकेंगे ओप्पो फोन
  • भारत सरकार की “Right to Repair” पहल के तहत पेश की गई है यह सर्विस

OPPO India ने अपने ग्राहकों को सौगात देते हुए नई OPPO Self-Help Assistant सर्विस की शुरुआत कर दी है। इस सर्विस के तहत यूजर्स अपने स्मार्टफोन को खुद से ही ठीक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें सर्विस सेंटर जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। ओप्पो की यह नई कई पिछले 5 तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन्स पर लागू होगी, जिसमें Oppo A, F, K, Reno और Find सीरीज से फोन शामिल हैं। दरअसल, ओप्पो की यह नई सर्विस भारत सरकार की “Right to Repair” पहल के तहत जारी की गई है, जिसके तहत ग्राहकों को डिवाइस रिपेयर करने के लिए एक्सटेंसिव सपोर्ट व गाइडेंस प्रोवाइड की जाएगी। आइए जानते हैं इस संबंध में सभी डिटेल्स।

भारत सरकार की “Right to Repair” पहल के तहत पेश की गई OPPO की Digital Self-Help Assistant सर्विस सभी यूजर्स के लिए लॉन्च हो गई है। इस सर्विस के तहत यूजर्स बिना सर्विस सेंटर जाए घर बैठे अपने ओप्पो डिवाइस को खुद से रिपेयर कर सकेंगे। जैसे कि हमने बताया यह सेल्फ असिस्टेंट सर्विस उन सभी ओप्पो डिवाइस पर लागू होगी, जिसे कंपनी ने पिछले 5 साल के अंदर लॉन्च किया है। इसका मतलब यह है कि यह इसमें Oppo A, F, K, Reno और Find सीरीज आदि शामिल है।

OPPO Digital Self-Help Assistant का कैसे करें इस्तेमाल?

1. Self-Help Assistant सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको OPPO वेबसाइट या फिर MyOPPO पर जाना होगा।

2. ऐप में आपको Support Tab का ऑप्शन दिखाई देगा।

3. इस सेक्शन में आपको Self-Help Assistant टैब दिखाई देगी।

4. यहां आपको अपको अपने डिवाइस का मॉडल नंबर डालना होगा।

5. इसके बाद यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जो हैं Simulations या फिर Troubleshooting।

Simulations ऑप्शन के तहत यूजर्स को 400 से ज्यादा सेटिंग्स एक्सेस व फंक्शन प्राप्त होंगे, जिसमें कैमरा, रिकॉर्डिंग, मैमोरी, Wi-Fi & Hotspot जैसे ऑप्शन शामिल होंगे। यजूर्स अपनी क्वैरी टाइप कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्हें मैन्यू में भी इन फीचर्स को एक्सप्लोर करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस जानने के मिलेगा।

TRENDING NOW

Troubleshooting के तहत यूजर्स को सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं का हल मिलता है, जिसमें डेटा, नेटवर्क व डिवाइस सपोर्ट आदि शामिल है। इसके लिए आपको पहले कुछ सवालों का जवाब देने होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language