05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OpenAI की नई CEO Mira Murati का दो दिन में कटा पत्ता, जानें पूरा मामला

OpenAI ने दो दिन पहले अंतरिम CEO के तौर पर मीरा मुराती को नियुक्त किया था, लेकिन महज 48 घंटे के अंदर ही बोर्ड ने उन्हें पद से हटा दिया। मीरा मुराती का ChatGPT बनाने में अहम योगदान रहा है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 20, 2023, 03:27 PM IST

Mira-Murati

Story Highlights

  • OpenAI की लीडरशिप टीम में उथल-पुथल का दौर जारी है।
  • अंतरिम CEO मीरा मुराती का दो दिन में पत्ता कट गया है।
  • वहीं, पूर्व CEO Sam Altman को Microsoft ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के लीडरशिप में उठा-पटक का दौर जारी है। दो दिन पहले ही कंपनी ने Sam Altman को CEO के पद से हटाकर मीरा मुराती (Mira Murati) को अंतरिम CEO नियुक्त किया था। महज 48 घंटे के अंदर OpenAI ने मीरा मुराती को भी CEO के पद से हटा दिया है। मीरा मुराती OpenAI में CEO बनने से पहले चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के पद पर कार्यरत थी। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा मुराती OpenAI से इस्तीफा दे चुके Sam Altman और पूर्व प्रेसिडेंट Greg Brockman को दोबारा कंपनी में लाना चाह रही थी।

इस वजह से कटा पत्ता

मीरा मुराती ने रविवार 19 नवंबर को पब्लिकली Sam Altman को OpenAI के एक्जीक्यूटिव्स से कंपनी से सेन फ्रेंसिस्को मुख्यालय में मीटिंग के लिए बुलाया था। इसके बाद OpenAI के बोर्ड ने मीरा मुराती को CEO के पद से हटा दिया और उनकी जगह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitch के पूर्व CEO Emmett Shear को OpenAI का अंतरिम CEO नियुक्त किया है।

वहीं, दूसरी तरफ OpenAI के पूर्व CEO Sam Altman और प्रेसिडेंट Greg Brockman को Microsoft ने अपनी AI रिसर्च टीम का हिस्सा बनाया है। माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इन दोनों लीडर्स को AI रिसर्च टीम में शामिल करने की बात कही है।

TRENDING NOW

मीरा मुराती ने एलन मस्क के साथ भी किया है काम

OpenAI की पूर्व अंतरिम CEO और CTO मीरा मुराती ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री Dartmouth कॉलेज से ली है। OpenAI से पहले मीरा एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी Tesla की सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर चुकी है। मीरा मुराती का टेस्ला की Model X इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन में अहम योगदान रहा है। मीरा ने 2018 में OpenAI में अप्लाइड AI एंड पार्टनरशिप के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर ज्वॉइन किया था। पिछले साल मीरा को कंपनी का CTO बनाया गया था। मीरा ने ChatGPT की कोर टीम के साथ काम किया है और कंपनी के टेक्स्ट-टू-इमेज AI DALL-E और कोड जेनरेटिंग सिस्टम CodeX पर भी काम किया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language