comscore

OpenAI को झटका, ChatGPT को नहीं मिलेगी सही सूचना!

OpenAI के GPTbot को लेकर जानकारी मिली है कि दुनियाभर की पॉपुलर वेबसाइट्स ने इस टूल को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। इसके बाद यह टूल इन वेबसाइट्स के जानकारियां नहीं ले पाएगा। इन साइट्स में Amazon, Quora, Wikihow आदि शामिल हैं।

Published By: Manisha | Published: Aug 25, 2023, 02:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • GPTbot एक क्रॉलिंग टूल है
  • यह टूल सभी वेबसाइट्स पर क्रॉल करके जानकारियां एकत्रित करता है
  • Amazon, Quora, Wikihow जैसी साइट्स ने इस टूल को किया ब्लॉक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI कंपनी ने अपने ChatGPT चैटबॉट के लिए कुछ समय पहले GPTbot नाम का टूल पेश किया था। यह टूल एक वेब क्रॉलर है, जिसे एआई मॉडल्स को सही और सटीक जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टूल अपने एआई मॉडल्स को सही और सटिक जानकारी देने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर क्रॉल करके जानकारियां कलेक्ट करता है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि दुनियाभर की पॉपुलर वेबसाइट्स ने अब इस टूल को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। इन वेबसाइट्स में Amazon, Quora, Wikihow जैसे पब्लिकेशन आदि भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा बदलाव, Advanced Voice Mode को सीधे चैट इंटरफेस में जोड़ा, मिलेगा ये फायदा

Originality.AI के मुताबिक, दुनियाभर की पॉपुलर 100 वेबसाइट्स में से 15 प्रतिशत ने अपने प्लेटफॉर्म पर OpenAI के GPTbot टूल को ब्लॉक कर दिया है। वहीं, लॉन्च के बाद से 1000 टॉप वेबसाइट में से 10 प्रतिशत ने इसे ब्लॉक कर दिया था। इन वेबसाइट्स में Amazon, nytimes, cnn wikihow shutterstock और quora आदि शामिल हैं। news और पढें: ChatGPT ने लॉन्च ‘Shopping Research’ फीचर, अब ऑनलाइन खरीदारी होगी और भी आसान

GPTbot कैसे करता है काम?

GPTbot टूल सबसे पहले डेटा के लिए सोर्स की पहचान करता है। इसके लिए यह वेब पर क्रॉल करके मौजूद जानकारियों वाली वेबसाइट्स की तलाश करता है। सोर्स पहचानने के बाद GPTbot वेबसाइट्स से जानकारी निकालकर उसे अलग से एक डेटाबेस में स्टोर करता है। इसके बाद AI मॉडल्स उस डेटा को एक्सेस कर सकते हैं। news और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT for Teachers, अब टीचर्स के लिए आया स्पेशल AI Tool

यह टूल अलग-अलग सोर्स के जरिए जानकारी एकत्रित करता है, जिसमें टेक्स्ट, तस्वीरें यहां तक कोड आदि भी शामिल होते हैं। GPTbot वेबसाइट, आर्टिकल्स, किताबों व डॉक्यूमेंट्स में से टेक्स्ट के जरिए डेटा कलेक्ट करता है। टेक्स्ट की तरह तस्वीरें और कोड भी जीपीटीबॉट का जानकारी एकत्रित करने के लिए एक जरूरी जरिया है।

ChatGPT के जवाबों की सटीकता पर उठेगा सवाल

GPTbot टूल खबरों की सटीकता की पुष्टि करता था। हालांकि, अब कई कंपनियों ने इस टूल को अपनी वेबसाइट पर ब्लॉक कर दिया है। ऐसे में चैटजीपीटी द्वारा दी गई जानकारी की सटिकता पर सवाल उठ सकता है।