comscore

OpenAI अगस्त में लॉन्च करेगा GPT-5, लेकिन जुलाई में ही मिल जाएगा ओपन-सोर्स मॉडल

OpenAI जल्द ला रहा है अपना सबसे पावरफुल मॉडल GPT-5 और उससे पहले जुलाई में ही एक ओपन-सोर्स AI मॉडल भी मिलने वाला है। ये दोनों लॉन्च टेक्नोलॉजी की दिशा बदल सकते हैं और आम लोगों को नई सुविधाएं देंगे। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 25, 2025, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में जल्दी ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। OpenAI अपने नए और ज्यादा पावरफुल GPT-5 टेक्नोलॉजी लॉन्च करने जा रहा है।ऐसा माना जा रहा है कि यह नया मॉडल अगस्त की शुरुआत में आ सकता है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक पॉडकास्ट में कहा कि GPT-5 बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। उन्होंने बताया कि यह मॉडल पहले के मुकाबले ज्यादा समझदार है और सोचने-समझने की क्षमता में भी बेहतर है। उन्होंने यह भी कहा कि GPT-5 ने एक ऐसा कठिन सवाल हल कर दिया, जिसका जवाब उन्हें खुद भी नहीं पता था

GPT-5 के वेरिएंट और टेक्नोलॉजी

GPT-5 को लेकर अभी सारी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि यह मॉडल कई वर्जन में आएगाइसमें एक मुख्य (Main) वर्जन होगा, एक छोटामिनीवर्जन और एक बहुत लाइटनैनोवर्जन भी होगामुख्य और मिनी वर्जन को लोग ChatGPT में सीधे इस्तेमाल कर सकेंगेलेकिन नैनो वर्जन सिर्फ API के जरिए काम करेगा, यानी इसे सिर्फ ऐप या वेबसाइट बनाने वाले लोग ही इस्तेमाल कर पाएंगेGPT-5 में OpenAI की GPT और o-सीरीज टेक्नोलॉजी को मिलाया जाएगाइससे डेवलपर्स को और आसानी होगी, खासकर उन कामों में जहां सोचने-समझने (रीजनिंग) की ज्यादा जरूरत होती हैGPT-5 ऐसे टास्क में पहले से ज्यादा बेहतर साबित होगा

ओपन-सोर्स मॉडल की जानकारी

GPT-5 से पहले OpenAI एक और बड़ा ऐलान करने वाला हैकंपनी जुलाई के आखिर तक एक नया ओपन-वेट (Open-Weight) AI मॉडल लॉन्च कर सकती हैयह मॉडल o3 मिनी जैसा होगा और इसमें भी समझने और सोचने (रीजनिंग) की अच्छी पावर होगीयह मॉडल पूरी तरह से ओपन होगा, यानी कोई भी डेवेलपर या रिसर्च करने वाला इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकेगाOpenAI ने 2019 में GPT-2 के बाद अब तक कोई भी ऐसा फुली ओपन-वेट मॉडल नहीं दिया थाइसलिए यह कदम AI की दुनिया में काम करने वालों के लिए बहुत खास और काम का माना जा रहा है

कहां उपलब्ध होगा ओपन मॉडल

इस ओपन-सोर्स मॉडल को Microsoft Azure और Hugging Face जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराया जाएगाइसका मतलब है कि अब इसे ज्यादा लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगेइससे OpenAI उन कंपनियों को टक्कर देगा, जैसे Meta और Mistral, जिन्होंने पहले ही अपने AI मॉडल मुफ्त में सबके लिए जारी कर दिए हैंये कदम डेवलपर्स को ज्यादा आजादी देगा और AI के क्षेत्र में मुकाबला और मुश्किल हो जाएगाकुल मिलाकर GPT-5 और ओपन-सोर्स मॉडल के लॉन्च से AI की दुनिया में एक नया और बड़ा बदलाव आएगा, जिससे आम लोग और डेवलपर्स दोनों को फायदा होगा