comscore

OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा बदलाव, Advanced Voice Mode को सीधे चैट इंटरफेस में जोड़ा, मिलेगा ये फायदा

OpenAI ने ChatGPT में बड़ा बदलाव किया है। अब Advanced Voice Mode सीधे चैट इंटरफेस में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि यूजर चैट पढ़ते हुए ही AI से आवाज में बात कर सकते हैं, यह अपडेट बातचीत को और भी आसान, इंटरैक्टिव और मजेदार बनाता है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 26, 2025, 02:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI ने मंगलवार को अपने फेमस AI चैटबॉट ऐप ChatGPT में एक नया फीचर पेश किया। पहले जब यूजर Advanced Voice Mode इस्तेमाल करते थे तो यह अलग से पूरा स्क्रीन इंटरफेस खोलता था। इस मोड में यूजर और AI के बीच दो-तरफा आवाज में बातचीत होती थी लेकिन नए अपडेट के बाद, यह फीचर अब सीधे चैट इंटरफेस में उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि यूजर अब मैसेज पढ़ते हुए ही AI से बातचीत कर सकते हैं, जिससे एक्सपीरियंस और भी आसान और यूजफुल हो गया है। news और पढें: Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी, जारी हुआ One UI 8.5 का पब्लिक बीटा अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड

Advanced Voice Mode पहले कैसे काम करता था और अब क्या नया है?

Advanced Voice Mode, जो पहले सिर्फ पेड यूजर्स के लिए जुलाई 2024 में आया था और अगस्त 2025 से फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया, अब यूजर्स को रियल-टाइम में इंसान जैसी आवाज में जवाब देने की सुविधा देता है। AI आपकी आवाज के पिच और टोन को मैच करता है, जिससे बातचीत बिल्कुल नेचुरल लगती है, पहले यह मोड अलग स्क्रीन पर खुलता था लेकिन अब आप इसे सीधे चैट के अंदर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप बातचीत के दौरान मैसेज भी देख सकते हैं और जरूरी जानकारी भी आसानी से चेक कर सकते हैं। news और पढें: ChatGPT से अब AI इमेज बनाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, OpenAI ने किया बड़ा अपडेट

नए अपडेट से यूज़र्स को क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

नए फीचर के कई फायदे भी हैं। उदाहरण के लिए, अब यूजर Voice Mode में रहते हुए ही AI से इमेज बनाने के लिए कह सकते हैं और उसे देखते हुए बदलाव बाता सकते हैं। इसके अलावा Maps दिखाना या नए Shopping Research टूल के जरिए शॉपिंग में मदद करना भी अब आसान हो गया है। इसी तरह Voice Mode के जरिए अब vibe coding जैसी नई क्रिएटिव एक्टिविटी भी की जा सकती है, जो पहले संभव नहीं थी। यह अपडेट यूजर्स को बातचीत के अनुभव को और ज्यादा इंटरैक्टिव और प्रोडक्टिव बनाने में मदद करता है। news और पढें: Google ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए Chrome में Gemini AI को किया शामिल, अब मिलेंगे ये सब फीचर्स

क्या यूज़र पुराने तरीके को भी इस्तेमाल कर सकते हैं?

हालांकि अगर कोई यूजर पुराने तरीके को पसंद करता है और Voice Mode को अलग स्क्रीन में इस्तेमाल करना चाहता है तो OpenAI ने यह ऑप्शन भी दिया है। ऐप में यूजर को options मेन्यू (ऊपर बाएं दो हॉरिजॉन्टल लाइन) खोलना होगा फिर अपने नाम पर टैप करके Voice मेन्यू में जाना होगा। वहां Separate mode को ऑन करने से Voice Mode फिर से पुराने तरीके से अलग स्क्रीन में खुलेगा। इस तरह OpenAI ने यूजर को नए और पुराने दोनों एक्सपीरियंस का ऑप्शन दिया है, जिससे हर यूजर अपनी सुविधा के अनुसार मोड चुन सके।