Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 26, 2025, 02:40 PM (IST)
OpenAI ने मंगलवार को अपने फेमस AI चैटबॉट ऐप ChatGPT में एक नया फीचर पेश किया। पहले जब यूजर Advanced Voice Mode इस्तेमाल करते थे तो यह अलग से पूरा स्क्रीन इंटरफेस खोलता था। इस मोड में यूजर और AI के बीच दो-तरफा आवाज में बातचीत होती थी लेकिन नए अपडेट के बाद, यह फीचर अब सीधे चैट इंटरफेस में उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि यूजर अब मैसेज पढ़ते हुए ही AI से बातचीत कर सकते हैं, जिससे एक्सपीरियंस और भी आसान और यूजफुल हो गया है। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
Advanced Voice Mode, जो पहले सिर्फ पेड यूजर्स के लिए जुलाई 2024 में आया था और अगस्त 2025 से फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया, अब यूजर्स को रियल-टाइम में इंसान जैसी आवाज में जवाब देने की सुविधा देता है। AI आपकी आवाज के पिच और टोन को मैच करता है, जिससे बातचीत बिल्कुल नेचुरल लगती है, पहले यह मोड अलग स्क्रीन पर खुलता था लेकिन अब आप इसे सीधे चैट के अंदर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप बातचीत के दौरान मैसेज भी देख सकते हैं और जरूरी जानकारी भी आसानी से चेक कर सकते हैं। और पढें: ChatGPT ने लॉन्च ‘Shopping Research’ फीचर, अब ऑनलाइन खरीदारी होगी और भी आसान
नए फीचर के कई फायदे भी हैं। उदाहरण के लिए, अब यूजर Voice Mode में रहते हुए ही AI से इमेज बनाने के लिए कह सकते हैं और उसे देखते हुए बदलाव बाता सकते हैं। इसके अलावा Maps दिखाना या नए Shopping Research टूल के जरिए शॉपिंग में मदद करना भी अब आसान हो गया है। इसी तरह Voice Mode के जरिए अब vibe coding जैसी नई क्रिएटिव एक्टिविटी भी की जा सकती है, जो पहले संभव नहीं थी। यह अपडेट यूजर्स को बातचीत के अनुभव को और ज्यादा इंटरैक्टिव और प्रोडक्टिव बनाने में मदद करता है। और पढें: Adobe ने Photoshop का Chrome Extension किया लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा 1 साल का फ्री एडिटिंग एक्सेस
हालांकि अगर कोई यूजर पुराने तरीके को पसंद करता है और Voice Mode को अलग स्क्रीन में इस्तेमाल करना चाहता है तो OpenAI ने यह ऑप्शन भी दिया है। ऐप में यूजर को options मेन्यू (ऊपर बाएं दो हॉरिजॉन्टल लाइन) खोलना होगा फिर अपने नाम पर टैप करके Voice मेन्यू में जाना होगा। वहां Separate mode को ऑन करने से Voice Mode फिर से पुराने तरीके से अलग स्क्रीन में खुलेगा। इस तरह OpenAI ने यूजर को नए और पुराने दोनों एक्सपीरियंस का ऑप्शन दिया है, जिससे हर यूजर अपनी सुविधा के अनुसार मोड चुन सके।