
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के सीईओ Sam Altman भारत आए हुए हैं। अपने भारतीय दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इस मुलाकात के दौरान भारत में Ai के फ्यूचर संभावनाओं व इसके नुकसान को लेकर बातचीत की गई। बता दें, पीएम मोदी और ओपनएआई के सीईओ के बीच यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब भारत तेजी से डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है। वहीं, अब भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन के तहत Ai के रोल को भी महत्व देना शुरू कर दिया है।
Sam Altman ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर PM नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर शेयर की। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत बेहद ही शानदार रही। इस दौरान उन्होंने भारत के बेहतरीन टेक इकोसिस्टम और Ai से देश को कैसे लाभ हो सकता है… जैसे विषयों पर चर्चा की।
great conversation with @narendramodi discussing india’s incredible tech ecosystem and how the country can benefit from ai.
really enjoyed all my meetings with people in the @PMOIndia. pic.twitter.com/EzxVD0UMDM
— Sam Altman (@sama) June 9, 2023
सीईओ के इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “भारत के टेक इकोसिस्टम को बढ़ाने में एआई की क्षमता वास्तव में विशाल है और वो भी खासतौर पर युवाओं के बीच। हम उन सभी कॉलेब्रेशन का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए हमारे डिजिटल परिवर्तन को गति दे सकते हैं।”
Thank you for the insightful conversation @sama. The potential of AI in enhancing India’s tech ecosystem is indeed vast and that too among the youth in particular. We welcome all collaborations that can accelerate our digital transformation for empowering our citizens. https://t.co/OGXNEJcA0i
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2023
आपको बता दें, सैम ऑल्टमैन इस हफ्ते 6-नेशन टूर पर निकले हुए हैं। भारत के अलावा, वह इजराइल, जॉर्डन, कतर, यूएई और दक्षिण कोरियाई का दौरा भी करेंगे। यह जानकारी उन्होंने कुछ दिन पहले ट्विटर से रिवील की थी।
Altman ने अपने भारत दौरे के दौरान Indraprastha Institute of Information Technology Delhi (IIIT-Delhi) के छात्रों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनरेटिव AI इंसानों द्वारा इवेंट की अब-तक की सबसे ट्रांसफोर्मेटिव टेक्नोलजी बनने जा रही है।
GPT5 को लेकर ऑल्टमैन ने कहा कि वह अभी इसकी ट्रेनिंग नहीं दे रहे हैं। इससे पहले उन्हें अन्य बहुत कान करने हैं, जिनमें काफी समय लग सकता है। अगले चैटजीपीटी से पहले कई सिक्योरिटी ऑडिट होने जरूरी हैं। फिलहाल इसकी लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं हुई है।
ChatGPT एक चैटबॉट है, जिसे पिछले साल नवंबर 2022 में OpenAI ने लॉन्च किया गया था। यह चैटबॉट सवाल करने पर गूगल से बेहतर जवाब देता है। चैट जीपीटी के जवाबों में मानवभाव होता है। यह एक दोस्त की तरह आपके लिए कविताएं लिखकर देता है आपके लिए निबंध लिखता है आपको अलग-अलग मुद्दों पर एक दोस्त की तरह सलाह देता है। इस चैटबॉट में कंपनी ने ह्यूमन फीडबैक का इस्तेमाल किया है। गूगल जहां एक सवाल के जवाब में आपको 10 लिंक्स प्रोवाइड करता है, हीं चैटजीपीटी आपको एक सटिक उत्तर देकर आपकी सारी समस्या दूर कर देता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language