
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 17, 2025, 11:54 AM (IST)
OpenAI Aura browser
OpenAI अपने खुद के AI-पावर्ड वेब ब्राउजर पर काम कर रहा है और इस ब्राउजर का नाम “Aura” हो सकता है। यह नाम पहली बार एक टिप्स्टर द्वारा ChatGPT के वेब ऐप के कोड में देखा गया। टिप्स्टर ने इस कोड का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें “Aura” नाम कई बार दिखाई देता है। कोड में इसके साथ “Aura sidebar” और “in Aura” जैसे शब्द भी दिखे हैं, जो यह संकेत देते हैं कि यह एक नया इंटरफेस या टूल हो सकता है जिसे OpenAI अपनी AI सेवाओं के साथ जोड़ने जा रहा है। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
टिप्स्टर टिबोर ब्लाहो, जो AIPRM में लीड इंजीनियर हैं, उन्होंने कोड में “AndroidChrome” का भी जिक्र देखा। यह आमतौर पर मोबाइल ब्राउजरों की पहचान के लिए इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही कुछ यूजर स्ट्रिंग्स में “is Aura” लिखा हुआ था, जिससे लगता है कि यह किसी खास ब्राउजर या ऐप के डिटेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तरह “Aura sidebar” का जिक्र यह इशारा करता है कि यह ब्राउजर एक AI चैटबॉट से लैस साइडबार के साथ आ सकता है, जो यूजर की मदद करेगा। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
I’ve realized that “Aura” is probably the codename for the new OpenAI browser, as there are already mentions of “is Aura” (“mini-root” – similar to checks for Android, iOS, or Electron/ChatGPT Windows desktop app), “is Aura Sidebar”, and “in Aura” in the ChatGPT web app pic.twitter.com/1ELxjREHDD
और पढें: OpenAI अब खुद बनाएगा अपने सुपरफास्ट AI Chip, NVIDIA को टक्कर देने की है तैयारी
— Tibor Blaho (@btibor91) July 11, 2025
बताया जा रहा है कि इस ब्राउजर में एक खास साइडबार होगा, जिसमें ChatGPT जैसा चैटबॉट होगा जो हर समय यूजर की मदद के लिए तैयार रहेगा। यह फीचर यूजर्स को जानकारी ढूंढने, टेक्स्ट समझने और टास्क पूरा करने में मदद करेगा, ठीक वैसे ही जैसे ChatGPT करता है। यह भी कहा जा रहा है कि Aura को Chromium पर आधारित बनाया जा सकता है, जो Google Chrome का ओपन-सोर्स वर्जन है। साथ ही इसमें OpenAI का खुद का सर्च इंजन हो सकता है, जो पहले से ChatGPT के वेब सर्च फीचर को सपोर्ट करता है।
OpenAI ने अभी तक Aura ब्राउजर को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। लेकिन वेब कोड में बार-बार इसका नाम दिखने से लग रहा है कि कंपनी इस ब्राउजर पर तेजी से काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह ब्राउजर अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकता है। यह OpenAI का पहला AI-नेटिव वेब ब्राउजर होगा जो ChatGPT जैसे स्मार्ट AI फीचर्स के साथ एक बिल्कुल नया ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देगा। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि OpenAI इसे कब और किस अंदाज में पेश करता है।