14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ChatGPT नहीं, अब आएगा Aura, OpenAI लाने वाला है नया AI ब्राउजर!

अब सिर्फ ChatGPT ही नहीं, बल्कि OpenAI कुछ और बड़ा करने जा रहा है। कंपनी एक नए AI ब्राउजर पर काम कर रही है, जिसका नाम "Aura" हो सकता है। इसमें एक स्मार्ट साइडबार होगा जो ChatGPT जैसा चैटबॉट बनकर हर पल आपकी मदद करेगा। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 17, 2025, 11:54 AM IST

OpenAI Aura browser
OpenAI Aura browser

OpenAI अपने खुद के AI-पावर्ड वेब ब्राउजर पर काम कर रहा है और इस ब्राउजर का नाम “Aura” हो सकता है। यह नाम पहली बार एक टिप्स्टर द्वारा ChatGPT के वेब ऐप के कोड में देखा गया। टिप्स्टर ने इस कोड का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें “Aura” नाम कई बार दिखाई देता है। कोड में इसके साथ “Aura sidebar” और “in Aura” जैसे शब्द भी दिखे हैं, जो यह संकेत देते हैं कि यह एक नया इंटरफेस या टूल हो सकता है जिसे OpenAI अपनी AI सेवाओं के साथ जोड़ने जा रहा है।

कोड से मिले इशारे

टिप्स्टर टिबोर ब्लाहो, जो AIPRM में लीड इंजीनियर हैं, उन्होंने कोड में “AndroidChrome” का भी जिक्र देखा। यह आमतौर पर मोबाइल ब्राउजरों की पहचान के लिए इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही कुछ यूजर स्ट्रिंग्स में “is Aura” लिखा हुआ था, जिससे लगता है कि यह किसी खास ब्राउजर या ऐप के डिटेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तरह “Aura sidebar” का जिक्र यह इशारा करता है कि यह ब्राउजर एक AI चैटबॉट से लैस साइडबार के साथ आ सकता है, जो यूजर की मदद करेगा।

AI चैटबॉट के साथ हो सकती है नई ब्राउजिंग एक्सपीरियंस

बताया जा रहा है कि इस ब्राउजर में एक खास साइडबार होगा, जिसमें ChatGPT जैसा चैटबॉट होगा जो हर समय यूजर की मदद के लिए तैयार रहेगा। यह फीचर यूजर्स को जानकारी ढूंढने, टेक्स्ट समझने और टास्क पूरा करने में मदद करेगा, ठीक वैसे ही जैसे ChatGPT करता है। यह भी कहा जा रहा है कि Aura को Chromium पर आधारित बनाया जा सकता है, जो Google Chrome का ओपन-सोर्स वर्जन है। साथ ही इसमें OpenAI का खुद का सर्च इंजन हो सकता है, जो पहले से ChatGPT के वेब सर्च फीचर को सपोर्ट करता है।

TRENDING NOW

जल्द हो सकता है लॉन्च

OpenAI ने अभी तक Aura ब्राउजर को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। लेकिन वेब कोड में बार-बार इसका नाम दिखने से लग रहा है कि कंपनी इस ब्राउजर पर तेजी से काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह ब्राउजर अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकता है। यह OpenAI का पहला AI-नेटिव वेब ब्राउजर होगा जो ChatGPT जैसे स्मार्ट AI फीचर्स के साथ एक बिल्कुल नया ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देगा। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि OpenAI इसे कब और किस अंदाज में पेश करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Tags

OpenAI

Select Language