Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 24, 2023, 06:03 PM (IST)
OnePlus और Realme भारतीय स्मार्ट टीवी सेगमेंट से हटने वाली हैं। इसका मतलब है कि अब जल्द दोनों टेक कंपनियां भारत में स्मार्ट टीवी का प्रोडक्शन व सेल बंद कर देंगी। यह चौकाने वाली खबर तब सामने आई है, जब भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि आखिर क्यों वनप्लस व रियलमी टीवी की बढ़ती डिमांड के बीच मार्केट से हट रही हैं। और पढें: Realme Neo 8 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस तारीख को दमदार फीचर्स के साथ करेगा एंट्री
TOI ने इंडस्ट्री के सूत्रों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि OnePlus और Realme ने स्मार्ट टीवी कैटेगरी से हटने का फैसला लिया है। दोनों कंपनियों ने पिछले कई सालों में टेलीविजन सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए सेल चैनल और ब्रांड को पहचान दिलाने के लिए कड़ा प्रयास किया। दोनों कंपनियों की टीवी सेल में बढ़त भी देखी गई। और पढें: OnePlus Nord CE5 5G को कम भाव में घर लाने का सुनहरा मौका, मिल रही धमाकेदार Deals
माना जा रहा है कि चीनी कंपनियां कॉम्पिटिशन में आगे बने रहने के लिए सस्ते स्मार्ट टीवी मार्केट में उतारती रहती हैं। इस वजह से उनको काफी नुकसान होता है। इस वजह से वनप्लस व रियलमी ने बाजार से हटने का फैसला लिया है। हालांकि, दोनों कंपनियों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मार्केट से निकलने को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।
सूत्रों ने बताया कि वनप्लस और रियलमी का फोकस स्मार्टफोन पर होगा। दोनों कंपनियां भारत में फोन का निर्माण करना जारी रखेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ने साल 2019 में अपना पहला टीवी लॉन्च किया। इसके बाद रियलमी ने अगले साल यानी 2020 में अपने पहले स्मार्ट टीवी को बाजार में उतारा। इस दौरान दोनों ब्रांड के टीवी की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिली।
हाल ही में आए काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट की मानें, तो वनप्लस भारत का चौथा सबसे बड़ा टीवी ब्रांड है। इसकी बाजार में हिस्सेदारी 8 प्रतिशत है।
वनप्लस ने इस महीने OnePlus Pad Go टैबलेट को भारत में लॉन्च किया था। इस टैब की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें डॉल्बी एटमॉस वाले स्पीकर और Helio G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
यह टैबलेट 8MP रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 8,000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।