24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Pad की कीमत Flipkart से हुई लीक, सेल के दौरान मिलेगा 2000 रुपये का Discount!

OnePlus Pad की लिस्टिंग गलती से Flipkart पर लाइव हो गई थी, जहां से इसकी कीमतें और लॉन्च ऑफर्स की जानकारी पब्लिक हो गई है।

Published By: Manisha

Published: Apr 19, 2023, 06:50 PM IST

OnePlus Pad
OnePlus Pad

Story Highlights

  • OnePlus Pad में मिलती है 9510mAh की बैटरी
  • MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है टैब
  • दो वेरिएंट में दस्तक देगा यह टैब

OnePlus Pad फरवरी में भारत में लॉन्च हो चुका है। हालांकि, लॉन्च के वक्त इस टैब की कीमत और सेल डेट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी से पर्दा नहीं उठाया गया था। तब से फैन्स इसकी सेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी की साइट के मुताबिक, टैब के Pre-Order अप्रैल महीने में ही शुरू होंगे। लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है भारत में टैब की सेल 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, यह टैब अब Flipkart पर स्पॉट किया गया है जहां इसकी कीमतें भी लॉन्च से पहले सार्वजनिक हो चुकी हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।

R O B I N A Y N नाम के ट्विटर यूजर ने OnePlus Pad को Flipkart साइट पर स्पॉट किया। हालांकि, अब यह लिस्टिंग रिमूव कर दी गई है, लेकिन ट्विटर यूजर ने लिस्टिंग रिमूव होने से पहले इसके स्क्रीनशॉट ले लिए थे। इन स्क्रीनशॉट्स को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

 

OnePlus Pad Price in India and Offer details leak

स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि वनप्लस टैब भारत में 2 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। टैब के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होगी। वहीं, इसका एक 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी होगा, जिसकी कीमत 39,999 रुपये होगी। इतना ही नहीं लीक तस्वीरों में फ्लिपकार्ट लॉन्च ऑफर्स भी देखे जा सकते हैं। बैंक ऑफर्स के तहत टैब के दोनों वेरिएंट्स पर 2000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इन्हें क्रमश: 35,999 और 37,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। टैब में सिंगल Halo Green कलर ऑप्शन मिलेगा।

OnePlus Pad Specifications

-11.61 इंच का LCD डिस्प्ले

-MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर

-Android 13

-13MP का रियर कैमरा

-8MP सेल्फी कैमरा

– 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

-9510mAh बैटरी

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस टैब में 11.61 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 x 2000 और रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले में पीक ब्राइटनेस 500nits तक की है। इसके अलावा, टैबलेट MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। डिवाइस में Dolby Atmos ऑडियो के साथ क्वाड स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।

TRENDING NOW

OnePlus Pad में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाली 9510mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है। इसका वजन 552 ग्राम और साइज 258 × 189.4 × 6.5mm है। यह Halo Green कलर ऑप्शन में आता है। कनेक्टिविटी के लिए WiFi 6 802.11 ax और Bluetooth 5.3 मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language