Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 25, 2023, 08:40 PM (IST)
OnePlus कंपनी 7 फरवरी को Cloud 11 इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने कई डिवाइस को लॉन्च करने वाली है। इन डिवाइस की लिस्ट में OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन्स, OnePlus TV 65 Q2 Pro, OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus mechanical keyboard शामिल है। वहीं, अब इस लिस्ट में एक और डिवाइस का नाम एड हो गया है, जो है OnePlus Pad। जी हां, कंपनी आखिरकार मचअवेटेड वनप्लस पैड को अपकमिंग लॉन्च इवेंट में पेश कर सकती है। और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स
कंपनी ने फिलहाल OnePlus Pad के लॉन्च को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। हालांकि, Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी की ऑफिशियल साइट पर OnePlus 11 5G की लाइव लिस्टिंग मे OnePlus Pad को स्पॉट किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी 7 फरवरी के लॉन्च इवेंट में वनप्लस पैड को लॉन्च कर सकती है। और पढें: GST कटौती के बाद Tablets के गिरे दाम, 10,000 से कम में खरीदने का मौका, लैपटॉप की कमी होगी पूरी
आपको बता दें, वनप्लस के इस टैबलेट लॉन्च की खबरें पिछले काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। यह टैब साल 2021 में EUIPO पर स्पॉट हुआ था। माना जा रहा है कि वनप्लस का ह टैबलेट OPPO के टैबलेट का ही बदला हुआ अवतार हो सकता है। वहीं, इसकी कीमत भी बजट फ्रेंडली होगी। पुरानी लीक्स पर नजर डालें, तो भारत में वनप्लस पैड की कीमत 34,999 रुपये होगी। और पढें: Flipkart Offers on Tablets: सस्ते में घर लाएं महंगे Tabs, मिल रहा 5000 तक का महा Discount
लीक्स के मुताबिक, OnePlus Pad 5G में 12.4 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, टैबलेट Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज पेयर की जाएगी। फोटोग्राफी के लिए टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।
टैब की बैटरी 10,900mAh की होगी, जिसके साथ 45W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इन सब के अलावा टैब सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा, जिसमें साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।