comscore

OnePlus Nord Buds 2 भारत में लॉन्च, 10 मिनट के चार्ज में पांच घंटे चलती है इसकी बैटरी

OnePlus Nord Buds 2 ने इंडियन मार्केट में दस्तक दे दी है। इस लेटेस्ट ईयरबड्स का डिजाइन आकर्षक है और इसमें 12.4mm के डुअल ड्राइवर मिलते हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 04, 2023, 07:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Nord Buds 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
  • लेटेस्ट ईयरबड्स में पावरफुल बैटरी दी गई है।
  • कंपनी ने नॉर्ड बड्स 2 की कीमत मिड-रेंज में रखी है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक ब्रांड वनप्लस ने OnePlus Nord Buds 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट ईयरबड्स का डिजाइन पुराने बड्स से मिलता है। इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, बेहतर साउंड के लिए 12.4mm के डुअल ड्राइवर मिलते हैं। वहीं, भारतीय बाजार में वनप्लस के नए ईयरबड्स का मुकाबला वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसी कंपनियों के ईयरबड्स से होगा। news और पढें: Earbuds Under 2500 on Amazon: मिड सेगमेंट में आने वाले धांसू ईयरबड्स, डिजाइन और साउंड है एकदम बेस्ट

OnePlus Nord Buds 2 के स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस के लेटेस्ट ईयरबड्स का डिजाइन पुराने वर्जन से मिलता-जुलता है। इसमें सिलिकॉन के ईयर टिप्स दिए गए हैं और इसको IP55 की रेटिंग मिली है। परफेक्ट साउंड के लिए ईयरबड्स में 12.4mm के डुअल डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। साथ ही, ईयरबड्स में न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है, जो 25 dB तक बाहरी आवाज को कम करता है।

Dolby Atmos से है लैस

वनप्लस के नए ईयरबड्स में Dolby Atmos सहित Dirac साउंड ट्यूनिंग और मास्टर इक्विलाइजर दिया गया है। साथ ही, इसमें Transparency मोड भी मिलता है।

बैटरी डिटेल

वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 350mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 36 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। वहीं, 10 मिनट के चार्ज में बड्स पांच घंटे तक काम करने में सक्षम हैं। इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलता है।

कितनी है कीमत

OnePlus Nord Buds 2 की कीमत 2,999 रुपये है। यह बड्स ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध हैं। इस ईयरबड्स की सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Buds 2 Pro

आपको बता दें कि वनप्लस ने फरवरी में OnePlus Buds 2 Pro को भारत में पेश किया था। इस बड्स में 11mm के डुअल ड्राइवर दिए गए हैं। इसमें 3 माइक का सपोर्ट भी मिलता है, जिसके जरिए यूजर कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, बड्स 2 प्रो में गूगल फास्ट पेयर के साथ 520mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसका 9 घंटे का प्लेबैक टाइम है। वहीं, इस ईयरबड्स की कीमत 9,999 रुपये है।