Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 14, 2023, 08:49 PM (IST)
स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने पिछले साल दिसंबर में Monitor X27 और Monitor E24 को भारत में लॉन्च किया था। उस दौरान मॉनिटर एक्स 27 की कीमत की घोषणा तो की गई, लेकिन ई24 के प्राइस का खुलासा नहीं किया गया। लेकिन आज कंपनी ने मॉनिटर ई24 की कीमत का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं…
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Monitor E24 की कीमत 11,999 रुपये है। इसकी सेल कल यानी 15 फरवरी से शुरू होगी और इसे कंपनी की वेबसाइट, ऑफिशियल स्टोर के साथ-साथ Flipkart व Amazon India से खरीदा जा सकेगा।
Monitor E24 में 24 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 75Hz है। इसकी स्क्रीन एडेप्टिव सिंक टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। इसको TUV Rheinland का सर्टिफिकेशन भी मिला है। वहीं, इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करता है। इसके अलावा, मॉनिटर में कनेक्टिविटी के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
आपको बता दें कि वनप्लस के इस प्रीमियम मॉनिटर की कीमत 27,999 रुपये है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह मॉनिटर 27 इंच के IPS स्क्रीन के साथ आता है।
इसका रेजलूशन 2,560×1,440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसकी स्क्रीन एंटी-ग्लेयर है और इसको AMD फ्री सिंक प्रीमियम टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिला है, जो स्मूथ विजुअल ऑफर करता है।
Monitor X27 की पीक ब्राइटनेस 350 निट्स और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 95 प्रतिशत है। इसको VESA DisplayHDR 400 का सपोर्ट मिलने के साथ TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिला है।
इसके अलावा, मॉनिटर में Standard, Movie, Picture, Web और Game के साथ Pip व स्प्लिट स्क्रीन जैसे मोड्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB टाईप-सी, HDMI, USB 3.0 पोर्ट और हेडफोन जैक मिलता है।