comscore

OnePlus 13T फोन 6260mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक, मिलेगा अलग कैमरा मॉड्यूल!

OnePlus 13T फोन 6260mAh जंबो बैटरी के साथ आने वाला कॉम्पैक्ट फोन होगा। फोन का डिजाइन भी ऑनलाइन लीक हो चुका है, जो कि OnePlus 13 और OnePlus 13R से काफी अलग है।

Published By: Manisha | Published: Apr 21, 2025, 01:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13T फोन 24 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स ऑफिशियल हो गए हैं। कंपनी इस सीरीज के तहत OnePlus 13 और OnePlus 13R को पेश कर चुकी है। वहीं, अब सीरीज के तहत नए OnePlus 13T फोन को लाया जा रहा है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह फोन 6,260mAh बैटरी से लैस होने वाला है। हालांकि, 6000mAh से ज्यादा की बैटरी वाला यह फोन कॉम्पैक्ट साइज में दस्तक दे सकता है। news और पढें: OnePlus 13s का नया टीजर जारी, जल्द होगा भारत में लॉन्च

कंपनी ने लॉन्च से पहले OnePlus 13T के कई फीचर्स कंफर्म कर दिए हैं। यह फोन 6260mAh धाकड़ बैटरी के साथ आने वाला है। पहला यह 6000mAh बैटरी से बड़ा फोन है, जो कि काफी छोटे साइज में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, फोन में Bypass चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि 24 अप्रैल को यह फोन चीन में लॉन्च होगा। फोन को डेडिकेटेड साइट पर फोन के प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी भी मिल चुकी है। यह फोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। news और पढें: OnePlus 13T दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

इसके अलावा, फोन में Silk glass technology दी जाएगी, जो कि फोन को सिल्क टच वाला फील देगा। इस फोन में Ink Black कलर ऑप्शन मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.32 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। news और पढें: OnePlus 13T में मिलेगा फ्लैट और कॉम्पेक्ट डिस्प्ले, कंपनी ने किया कन्फर्म

OnePlus 13T live images leaked

फोन की कुछ लाइव तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। इन तस्वीरों में फोन का डिजाइन OnePlus 13 और OnePlus 13R से काफी अलग है। इस फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल की जगह वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। इसमें दो कैमरा सेंसर व LED फ्लैश लाइट को जगह दी गई है। इसके अलावा, तस्वीर में फोन का साइज भी मौजूदा मॉडल्स से काफी छोटा है।

OnePlus 13T फोन में कंपनी अलर्ट स्लाइडर की जगह ‘Quick Key’ एक्शन बटन दे सकती है। फिलहाल, फोन के सभी फीचर्स व कीमत से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह मार्केट में मौजूद Snapdragon 8 Elite का सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है।