
Nothing के फाउंडर Carl Pei ने नए सब-ब्रांड की घोषणा कर दी है, जिसका नाम ‘CMF by Nothing’ है। इस ब्रांड के तहत ईयरबड्स और स्मार्टवॉच जैसे प्रोडक्ट्स को नए डिजाइन व कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, यूजर्स को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से जुड़ी सेवाएं भी दी जाएंगी। आपको बता दें कि कर्ल पाई ने वनप्लस छोड़ने के बाद साल 2021 में नथिंग ब्रांड से पर्दा उठाया था।
कर्ल पाई ने Q2 2023 के लिए कम्युनिटी अपडेट वीडियो रिलीज कर नए ब्रांड CMF by Nothing की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों ब्रांड अलग हैं, लेकिन इनका DNA एक है। CMF ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट का डिजाइन और क्वालिटी नथिंग के डिवाइसेज जैसी होगी।
नथिंग के सीईओ कर्ल पाई ने कंफर्म किया कि इस साल के अंत तक CMF by Nothing ब्रांडिंग वाली स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा। इन प्रोडक्ट्स का डिजाइन ट्रांसपेरेंट होगा और कीमत बजट रेंज में होगी, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहक डिवाइस खरीद सकेंगे। इससे शाओमी और वीवो जैसे दिग्गज ब्रांड्स को भी कड़ी टक्कर मिलेगी।
नथिंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन नथिंग फोन 2 को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। इस 5G मोबाइल फोन की कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1080 x 2412 पिक्सल है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिप के साथ-साथ 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।
फोटो खींचने के लिए कंपनी ने नथिंग फोन 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा लगा है।
इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,700mAh की है। इसको 15W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं।
नथिंग फोन 2 से पहले Nothing Phone (1) को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था। इस डिवाइस को 29,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें एमोलेड स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। मोबाइल में स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट दी गई है। साथ ही, फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
नथिंग फोन 1 में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB-C पोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language