Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 01, 2024, 04:37 PM (IST)
Nothing ने पिछले महीने यानी मार्च में नथिंग फोन 2ए (Nothing Phone 2a) को लॉन्च किया था। अब स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2) के अपग्रेडेड वर्जन नथिंग फोन 3 (Nothing Phone 3) को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे अपकमिंग फोन में मिलने वाले प्रोसेसर का पता चला है। साथ ही, प्राइस रेंज की जानकारी भी मिली है। इसके अलावा, कंपनी ने ट्विटर पर नथिंग फोन 2ए के छोटे वर्जन को भी टीज किया है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग नथिंग फोन 3 (Nothing Phone 3) में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स व लीक्स की मानें, तो फोन में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है। हैंडसेट में एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 14 ओएस पर काम करेगा। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!
नथिंग की ओर से अभी तक नथिंग फोन 3 की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो फोन की शुरुआती कीमत 40 से 45 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यह फोन कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
नथिंग फोन 3 के अलावा स्मार्टफोन कंपनी नथिंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे नथिंग फोन 2ए माइक्रो बताया जा रहा है। इमेज को देखने से पता चलता है कि डिवाइस के रियर में सिंगल कैमरा है और इसका डिजाइन नथिंग फोन 2ए जैसा है। फिलहाल, इस फोन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
Phone (2a) Micro.
Size doesn’t matter. pic.twitter.com/6O5byNduXb
— Nothing (@nothing) April 1, 2024
नथिंग फोन 2ए की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। अब फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसमें MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है।