
Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग हाल ही में ऑफिशियली कंफर्म हुई थी। कंपनी के सीईओ Carl Pei ने खुलासा किया था कि यह फोन यूएस मार्केट में सबसे पहले पेश किया जाएगा। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि यह फोन भारतीय मार्केट में भी दस्तक देगा। जी हां, यह फोन BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इसके अलावा, एक अन्य रिपोर्ट में इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि यह मार्केट में मौजूद Nothing Phone (1) की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि यह Nothing Phone (2) की बैटरी BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट की गई है, जिससे इसके भारत लॉन्च के संकेत मिलते हैं। इससे पहले कंपनी यूएस लॉन्च की जानकारी दे चुकी है।
Have spotted the Nothing NT02 battery on the Indian BIS. For reference, Nothing NT01 was the battery used in the Nothing Phone (1), so, in all likelihood, this could be the Nothing Phone (2) battery.
Feel free to retweet.#Nothing #NothingPhone2 pic.twitter.com/zgRca8sjXC— Mukul Sharma (@stufflistings) February 6, 2023
MySmartPrice की लेटेस्ट रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Nothing Phone (2) का मॉडल नंबर A065 होगा। इसके अलावा, टिप्सटर ने जानकारी दी है कि यह फोन साल 2023 के सेकेंड हाफ तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि फोन साल 2023 की तीसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर तक के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, रिपोर्ट में फोन के कई स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी रिवील की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग के इस फोन में फ्लैगशिप स्तर के फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें अज्ञात Qualcomm Snapdragon 8 सीरीज प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज शामिल होगी। इसमें 4500mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन में AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
वहीं, दूसरी ओर नथिंग फोन 1 के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दोनों ही सेंसर्स 50MP के हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP सेंसर दिया गया है।
फोन की बैटरी 4,500mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक की यूसेज देता है। इसके अलावा, स्टैंडबाय पर 2 दिन तक यह बैटरी चलती है। फोन में charging coil Glyph मिलता है, जो कि रिवर्स चार्जिंग को इंडिकेट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language