comscore

NASA का सुपरकंप्यूटर Athena हुआ लॉन्च, यह खासियत बनाती है इसके सबसे शक्तिशाली

NASA ने अपना नेक्स्ट जनरेशन सुपरकंप्यूटर Athena से पर्दा उठा दिया है। यह सुपरकंप्यूटर हाई-एंड कंप्यूटिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है। यहां जानें इसकी खासियत।

Published By: Manisha | Published: Jan 28, 2026, 01:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

NASA ने अपना नया सुपरकंप्यूटर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम ‘Athena’ है। यह सुपरकंप्यूटर एडवांस सिस्टम द्वारा डिजाइन किया गया है, जो कि नासा को नए मिशन व रिसर्च प्रोजेक्ट में सपोर्ट करेगा। Athena को लेकर कहा जा रहा है कि यह सुपरकंप्यूटर हाई-एंड कंप्यूटिंग कैपेबिलिटी प्रोजेक्ट का नया हिस्सा है, जो कि साइंटिस्ट और इंजीनियर्स को स्पेस, एरोनॉटिक्स और साइंस से जुड़े मुश्किल व जटिल चुनौतियों को सुलझाने में मदद करने वाला है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: NASA चांद पर भेजेगा आपका नाम, बिल्कुल FREE होगी यात्रा, ऐसे अभी करें अप्लाई

NASA ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए नए सुपरकंप्यूटर ‘Athena’ की जानकारी सार्वजनिक की। इसे California Silicon Valley में स्थित NASA के Ames Research Center में रखा गया है। पोस्ट के जरिए एजेंसी ने बताया कि इस सुपरकंप्यूटर को न्यू जनरेशन रिसर्च को सपोर्ट करने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें यह रॉकेट लॉन्च, नेक्स्ट जनरेशन एयरक्राफ्ट और लार्ज-स्केल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फाउंडेशन मॉडल्स को समझने में मदद करने वाला है। news और पढें: Elon Musk और Jeff Bezos के साथ मिलकर NASA बना रहा है अनोखी टेक्नोलॉजी, अब अंतरिक्ष में रॉकेट उड़ते-उड़ते भरवाएंगे Fuel?


यह सुपरकंप्यूटर NASA के बाकी Aitken व Pleiades अन्य सिस्टम की तुलना में ज्यादा कंप्यूटिंग पावर प्रोवाइड करने वाला है। एजेंसी ने इस नए सिस्टम को बीटा टेस्टिंग के बाद मौजूदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है, जो कि 20 पेटाफ्लॉप से ज्यादा की पीक परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है। Athena, NASA के स्पेस मिशन और रिसर्च के लिए बेहद जरूरी साबित होने वाला है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Athena नाम कैसे पड़ा?

NASA ने अपने लेटेस्ट ब्लॉगपोस्ट के जरिए जानकारी दी कि Athena नाम को मार्च साल 2025 में आयोजित एक प्रतियोगिता के बाद चुना गया था। पोस्ट की मानें, तो Athena ज्ञान और युद्ध की ग्रीक देवी का नाम है, जो कि Artemis की हाफ सिस्टर भी थीं।